बड़ी खबर

कर्नाटक के भाजपा विधायक मदल विरुपक्षप्पा गिरफ्तार

चन्नागिरी: कर्नाटक (Karnataka) के चन्नागिरी से भाजपा विधायक के मदल विरुपक्षप्पा (BJP MLA Virupakshappa) को पुलिस ने अरेस्ट किया है. उन्हें रिश्वत के एक मामले में गिरफ्तार (Arrested) किया गया है. रिपोर्ट के अनुसार कर्नाटक हाईकोर्ट (Karnataka High Court) ने हाल में ही बीजेपी विधायक की अग्रिम जमानत याचिका खारिज की थी. तभी से विधायक की गिरफ्तारी तय मानी जा रही थी. लोकायुक्त की एक ब्रांच ने पिछले दिनों विधायक के बेटे प्रशांत मदल को 40 लाख रुपए की रिश्वत लेते हुए पकड़ा था.


करप्शन विंग टीम को BJP विधायक के ऑफिस से 1.7 और घर से करीब छह करोड़ रुपए मिले थे. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार लोकायुक्त को घूस मांगने की शिकायत मिली थी.मामले में कार्रवाई के बाद विधायक ने कर्नाटक साबुन और डिटर्जेंट लिमिटेड ( केएसडीएल) के प्रेसिडेंट पद से रिजाइन दे दिया था. उनके बेटे पर आरोप था कि ये रिश्वत वो अपने पिता की तरफ से ले रहे है.

Share:

Next Post

IPL 2023: KKR ने किया कप्तान ने नाम का ऐलान

Mon Mar 27 , 2023
नई दिल्ली। कोलकाता नाइटराइडर्स ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के आगामी सीजन (upcoming season) के लिए नए कप्तान (new captain) की घोषणा कर दी है। दिल्ली के बाएं हाथ के बल्लेबाज नीतीश राणा (Nitish Rana) इस सीजन में टीम की कमान संभालेंगे। वह चोटिल श्रेयस अय्यर (shreyas iyer) की जगह लेंगे। कोलकाता के नियमित कप्तान […]