मनोरंजन

Kartik Aaryan को सलमान खान से मिली थी इस बात पर चेतावनी, एक्टर ने किया खुलासा

डेस्क। कार्तिक आर्यन की शहजादा जल्द ही सिनेमाघरों में दस्तक देने जा रही है। यही वजह है कि अभिनेता अपनी इस फिल्म इन दिनों जोर-शोर से प्रमोशन कर रहे हैं। कार्तिक के फैंस इस फिल्म को लेकर काफी ज्यादा एक्साइटेड हैं, क्योंकि वह पहली बार कॉमेडी के साथ एक्शन करते नजर आने वाले हैं। इस फिल्म के गाने लोगों को खूब पसंद आ रहे हैं। फिल्म का गाना कैरेक्टर ढीला है 2.0 लोगों की पहली पसंद बना हुआ है। इस गाने को लेकर कार्तिक आर्यन ने एक दिलचस्प खुलासा किया है। दरअसल, गाने को लेकर कार्तिक को सलमान की तरफ से वॉर्निंग भी मिल चुकी है।

इस बारे में बात करते हुए कार्तिक ने बताया, “यह एक बहुत बड़ा गाना है और मेरे और पूरी टीम के लिए उनकी शुभकामनाएं मिलना एक बड़ी बात है। उन्होंने वास्तव में इस गाने के साथ हमारा समर्थन किया जोकि बहुत बड़ी चीज है। अब इस गाने को लोगों का पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिल रहा है जिससे हम बहुत खुश हैं। इस बातचीत में आगे उन्होंने सलमान खान के समर्थन के लिए आभार जताया। साथ ही, उन्होंने हंसते हुए बताया कि सलमान खान ने गाने में उनके स्टेप्स देखकर उन्हें चेतावनी देते हुए कहा था कि इस स्टेप के बाद उन्हें बहुत दर्द होने वाला है।


बता दें कि कार्तिक आर्यन के गाने कैरेक्टर ढीला को सलमान खान ने भी अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया था। उन्होंने इस पोस्ट के साथ कैप्शन में कार्तिक आर्यन और रोहित धवन को फिल्म के लिए शुभकामनाएं भी दी थीं। कार्तिक ने भी उनके पोस्ट पर खास अंदाज में जवाब दिया था। उन्होंने लिखा था, ”सबका भाई सबकी जान…शहजादा का स्वैग के स्वागत करने के लिए शुक्रिया इस प्यार और समर्थन के लिए आभार।” शहजादा अल्लू अर्जुन और पूजा हेगड़े की तेलुगु फिल्म अला वैकुंठप्रेमलू की आधिकारिक रीमेक है। यह फिल्म 10 फरवरी को रिलीज होने वाली थी, लेकिन निर्माताओं ने शाहरुख खान स्टारर पठान के सम्मान में इसे 17 फरवरी तक के लिए टाल दिया था।

Share:

Next Post

चलती बस से गिरा कंडक्टर, पहिए के नीचे आया, मौत

Thu Feb 16 , 2023
सडक़ हादसे में घायल युवक ने भी तोड़ा दम इंदौर (Indore)। लसूडिय़ा क्षेत्र (Lasudia region) में चलती बस से कंडक्टर की गिरने से मौत (conductor died due to fall) हो गई। बताया जा रहा है कि सडक़ पर गिरने के बाद वह उसी बस के पहिए में आ गया। उसके शव को पोस्टमार्टम के लिए […]