मनोरंजन

रॉयल मंडप में सात फेरे लेंगे Katrina और Vicky Kaushal, 700 साल पुराने किले में होगा शादी का भव्य समारोह

डेस्क। कटरीना कैफ और विक्की कौशल की शादी इस वक्त सबसे ज्यादा चर्चा में है। दोनों 9 दिसंबर को शादी के बंधन में बंधेंगे। 10 दिसंबर को रिसेप्शन आयोजित किया जाएगा। इस भव्य शादी में 120 मेहमानों को न्यौता दिया गया है। सवाई माधोपुर के सिक्स सेंस फोर्ट बरवाड़ा होटल में शादी की तैयारियों को बड़े पैमाने पर अंजाम दिया जाने लगा है।

होटल के बाहर बड़ी तादाद में शामियाने लगाए जा रहे हैं। शादी के लिए मुंबई से टेंट मंगवाए गए हैं। जिन्हें होटल के भीतर लगाया जाएगा। होटल के बाहर मुख्य रास्ते पर वीआईपी मूवमेंट के चलते बैरिकेडिंग लगाया गया है। कटरीना और विक्की की शादी केफंक्शन 9 दिसंबर से 10 दिसंबर के बीच होटल में होंगे।

शादी के लिए विशेष मंडप तैयार
कटरीना और विक्की की शादी के लिए एक विशेष मंडप तैयार किया गया है। जिसे पूरी तरह से रजवाड़े स्टाइल में सजाया गया है। चारों तरफ से शीशे में बंद मंडप बेहद आकर्षक रूप से तैयार किया गया है। शादी के बाद विक्की कौशल सिक्स सेंस होटल में राजा मानसिंह सुईट में रहेंगे वहीं कटरीना राजकुमारी सुईट में रहेंगी। ये शादी पूरी तरह से रजवाड़ों के स्टाइल में होगी।


सुरक्षा के लिए तैनात हैं बाउंसर्स
इस शाही शादी के लिए बड़े पैमाने पर सुरक्षा व्यवस्थाओं को भी अंजाम दिया गया है। निजी बाउंसर के अलावा समारोह को और अधिक सुरक्षित रखने के लिए पुलिस भी तैनात होगी। पर्सनल बाउंसर्स के रुकने के लिए चौथ का बरवाड़ा में स्थित मीणा धर्मशाला और चौथ माता ट्रस्ट धर्मशाला में व्यवस्था की गई है। होटल के अंदर प्रवेश करने के लिए यूं तो तीन द्वार हैं लेकिन होटल का मुख्य द्वार जिससे सभी मेहमानों को प्रवेश दिया जाएगा।

चौथ माता के मंदिर में जाएंगे विक्की कटरीना
शादी के बाद विक्की और कटरीना चौथ माता के मंदिर में आशीर्वाद लेने जा सकते हैं। दरअसल, मान्यता है कि यहां शादी की रस्में माता के दर्शन के बाद ही पूरी मानी जाती हैं।  इसके दर्शन के लिए भक्तों को 700 सीढ़ियों चढ़नी होती है।

700 साल पुराने इस किले का इतिहास
कैट और विक्की ने सात फेरे लेने के लिए जिस सिक्स सेंस फोर्ट को बतौर वेन्यू चुना है वो 700 साल पुराना किला है। इस किले का असली नाम  ‘चौथ का बरवाड़ा’ है। कटरीना और विक्की की शादी के इस वेन्यू का एक दिन का किराया 65 हजार रुपये से शुरू होकर 4 लाख 70 हजार रुपये तक है। सैंक्चुरी सुइट का किराया सबसे कम जबकि राजा मान सिंह सुइट का किराया सबसे ज्यादा है।

Share:

Next Post

कच्चे स्प्राउट्स सेहत को पहुंचा सकते हैं नुकसान, जानिए कैसे ?

Mon Dec 6 , 2021
नई दिल्‍ली । स्प्राउट्स (Sprouts) खाना सेहत को कई तरीके के फायदे देता है क्योंकि स्प्राउट्स में काफी मात्रा में एंटी-ऑक्सिडेंट्स और विटामिन सहित कई तरह के पोषक तत्व पाए जाते हैं. इसी वजह से बहुत लोग स्प्राउट्स को अपनी डाइट का हिस्सा बनाते हैं. लेकिन कई बार कच्चे स्प्राउट्स (Raw Sprouts) सेहत को फायदा […]