जीवनशैली स्‍वास्‍थ्‍य

कच्चे स्प्राउट्स सेहत को पहुंचा सकते हैं नुकसान, जानिए कैसे ?

नई दिल्‍ली । स्प्राउट्स (Sprouts) खाना सेहत को कई तरीके के फायदे देता है क्योंकि स्प्राउट्स में काफी मात्रा में एंटी-ऑक्सिडेंट्स और विटामिन सहित कई तरह के पोषक तत्व पाए जाते हैं. इसी वजह से बहुत लोग स्प्राउट्स को अपनी डाइट का हिस्सा बनाते हैं. लेकिन कई बार कच्चे स्प्राउट्स (Raw Sprouts) सेहत को फायदा पहुंचाने की बजाय नुकसान भी कर जाते हैं. जिसके चलते बहुत लोगों को पेट में दर्द, ऐंठन और लूज मोशन जैसी दिक्कतें (Problem) हो जाती हैं. ऐसा इसलिए है क्योंकि कच्चे स्प्राउट्स में हानिकारक बैक्टीरिया (Bacteria) मौजूद होते हैं. ऐसे में स्प्राउट्स के फायदे लेने के लिए आप इनको यहां बताये जा रहे तरीके से खा सकते हैं. इस तरीके से स्प्राउट्स खाने से सेहत को फायदे भी होंगे और आपको किसी तरह की परेशानी का सामना भी नहीं करना पड़ेगा. तो आइये जानते हैं कि स्प्राउट्स को किस तरह से खाना सेहत के लिए फायदेमंद होता है.

इस तरह से करें स्प्राउट्स को डाइट में शामिल
सेहत को दुरुस्त रखने के लिए आप स्प्राउट्स खाना पसंद करते हैं. लेकिन कच्चे स्प्राउट्स खाना आपको नुकसान करता है. तो ऐसे में आपको स्प्राउट्स को थोड़ा सा पका लेना चाहिए. इसके लिए आप चौथाई चम्मच ऑयल को पैन में डालकर गर्म कर लें.


फिर स्प्राउट्स को उसमें डालकर कुछ मिनट तक पका लें, इसके बाद स्प्राउट्स को खाएं. इसके साथ ही आप स्प्राउट्स को नमक के पानी में डालकर उबाल भी सकते हैं. इससे किसी भी तरह के बैक्टीरिया आपके पेट में जाने से बच जायेंगे. स्प्राउट्स को टेस्टी बनाने के लिए आप इसमें प्याज, टमाटर, हरी मिर्च और हरी धनिया जैसी चीजों की मदद ले सकते हैं.

पके स्प्राउट्स होते हैं ज्यादा फायदेमंद
पके हुए स्प्राउट्स में किसी तरह के बैक्टीरिया नहीं होते हैं. इसके साथ ही इनको खाने से पेट दर्द, उल्टी और लूज मोशन जैसी दिक्कतें होने का खतरा भी नहीं होता है. इस वजह से एक्सपर्ट कच्चे स्प्राउट्स की बजाय पके हुए स्प्राउट्स खाना सेहत के लिए ज्यादा फायदेमंद बताते हैं.

Share:

Next Post

Mumbai Test: भारत ने तोड़ा छह साल पुराना रिकॉर्ड, टेस्ट में हासिल की सबसे बड़ी जीत, सीरीज भी 1-0 से जीती

Mon Dec 6 , 2021
मुंबई। भारत ने न्यूजीलैंड को मुंबई में खेले गए दूसरे टेस्ट में 372 रन से हरा दिया है। यह भारत की टेस्ट क्रिकेट में सबसे बड़ी जीत है। इससे पहले उन्होंने छह साल पहले 2015 में दक्षिण अफ्रीका को दिल्ली में 337 रन से हराया था। इसी के साथ भारत ने दो मैचों की टेस्ट […]