देश राजनीति

केजरीवाल सरकार कोरोना पॉजिटिव के आंकड़ों में गड़बड़ी कर रही है : अनिल कुमार

नई दिल्ली। दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष चौ. अनिल कुमार ने दिल्ली की अरविंद केजरीवाल पर कोरोना के आकड़ों में गड़बड़ी करने का आरोप लगाया है। कुमार ने कहा कि केजरीवाल सरकार कोविड-19 पॉजिटिव के आंकड़ों में गड़बड़ी कर रही है और जिस विश्वसनीयता के साथ रेपिड एंटीजेन टेस्ट पर सरकार भरोसा कर रही है, उसकी रिपोर्ट उतनी विश्वसनीय नही हैं।

अनिल कुमार ने कहा कि यह बहुत ही आश्चर्यजनक है कि दिल्ली में कोरोना पॉजिटिव मामलों की दर कम दर्ज की जा रही है, जबकि दिल्ली में कोरोना के मामले 1.30 लाख के करीब हैं। कुमार ने कहा कि जब देश भर में कोविड मामलों की संख्या लगातार बढ़ रही तो यह कैसे संभव है कि दिल्ली में नए कोरोना पॉजिटिव मामलों में कमी आ रही है।

उन्होंने कहा कि शायद दिल्ली सरकार गोल्ड स्टैंडर्ड आरटी-पीसीआर टेस्ट की तुलना में रैपिड एंटीजन टेस्ट पर अधिक भरोसा करती है, जबकि यह अधिक विश्वसनीय नहीं है। क्योंकि रैपिड एंटीजन टेस्ट के दौरान निगेटिव मामलों का दोबारा आरटी-पीसीआर टेस्ट कराने पर पॉजिटिव आये मामालों में बढ़ोत्तरी आई है। उन्होंने कहा कि जब सरकार कह रही है कि कोरोना के मामले कम हो रहे है तो फिर कंटेनमेन्ट जोन बढ़कर 704 कैसे हो गए।

प्रदेश अध्यक्ष ने आरोप लगाया कि दिल्ली की सच्चाई छिपाने के लिए आरटी-पीसीआर टेस्ट पर कम जोर देकर रैपिड एंटीजेन टेस्ट किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि अगर दिल्ली में आरटी-पीसीआर टेस्ट पर जोर दिया जाए तो कोविड मरीजों की वास्तविक तस्वीर सामने आ जाएगी। (एजेन्सी, हि.स.)

Share:

Next Post

दिल्‍ली, बिहार, उत्‍तराखण्‍ड, यूपी, एमपी समेत कई राज्यों में बरसेंगे बादल, हाई अलर्ट जारी

Sun Jul 26 , 2020
नई दिल्ली। देश में कोरोना महामारी के कारण कई राज्य बाढ़ की चपेट में हैं। लगातार हो रही भारी बारिश के कारण पहाड़ों पर भूस्खलन हो रहा है, जिसके कारण लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। राजधानी दिल्ली में देर शाम हुई बारिश से मौसम बहुत अच्छा हो गया है। साथ […]