भोपाल न्यूज़ (Bhopal News)

फिर दागदार हुई खाकी… चेकिंग के दौरान पुलिस पर शराब मांगने और वसूली के लगे आरोप

  • मांग पूरी नहीं करने पर फरियादी को धुना, एक हजार रूपए वसूलकर छोड़ा

भोपाल। राजधानी में पदस्थ चंद पुलिसकर्मियों के कारण खाकी एक बार फिर दागदार हो गई। अब पुलिस पर चेकिंग के नाम पर दबाव बनाकर एक हजार रूपए की वसूली करने के आरोप लगे हैं। आरोपी पुलिसकर्मी फरियादी पर शराब पिलाने का भी दबाव बना रहे रहे थे। बात नहीं मानने पर उसके साथ में झूमाझटकी की गई। पीडि़त ने इस मामले की लिखित शिकायत एसपी नार्थ से की है। एसपी ने सीएसपी हनुमानगंज गोपाल चौहान को जांच का जिम्मा देने की बात कही है। जांच के बाद वसूली करने वाले पुलिसवालों पर गाज गिर सकती है। फरियादी राहुल शर्मा (29) निवासी कसेरा गली शाहजहांनाबाद मंगलावारा में अहाते का संचालन करते हैं। मंगलवार को राहुल ने एसपी मुकेश श्रीवास्तव को शिकायती आवेदन देते हुए बताया कि सोवमार की रात करीब आठ बजे हमीदिया रोड से घर की ओ रहे थे। हमीदिया रोड पर इस समय बैरिकेडिंग कर चेकिंग की जा रही थी। इस दौरान उनके दो पहिया वाहन को रोगा गया। रोकने वाले आरक्षक का नाम राघवेंद्र था। जिसने उनसे पूछताछ की,गाड़ी के दस्तावेज मांगे। फरियादी ने गाड़ी के पूरे दस्तावेज दिखा दिए। इसके बाद में आरक्षक ने राहुल से उनके व्यवसाय के बारे में जानकारी ली। फरियादी ने बताया कि वह अहाते का संचालन करता है। इस बात को सुनते ही आरक्षक ने उनसे कहा कि जाना है तो शराब की व्यवस्था करा दो। पीडि़त ने बताया कि फिलहाल अहाता बंद है, कल कुछ कर सकता हूं। इस पर मौके पर मौजूद एक अन्य पुलिसकर्मी आया और बोला की वाइन शॉप से शराब दिला दो। पीडि़त ने बताया कि फिलहाल उसके पास में रकम नहीं है। अभी शराब पिलाना मुमकिन नहीं।

कॉलर पकड़कर थाने ले जाने का प्रयास,नोट मिलते ही छोड़ दिया!
राहुल का आरोप है कि दोनों पुलिसवालों ने गाड़ी जब्त करने की धमकी देकर उनके साथ में अभद्रता करना शुरु कर दिया। विरोध करने पर मौके पर माजूद एक एएसआई भी आ गए और तीनों ने मिलकर राहुल के साथ झूमाझटकी कर गाली-ग्लोच की। कालर पकड़कर उसे हनुमानगंज थाने ले जाने का प्रयास किया। राहुल बताया कि दबाव में आकर उसने पुलिसवालों को एक हजार रूपए दिए। जिसके बाद में उसे शिकायत न करने की धमकी देकर छोड़ दिया गया। वहीं फरियादी का कहना है कि एसपी ने सीएसपी हनुमानगंज गोपाल चौहान से जांच कराने की बात कही है। जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

राजधानी में ब्रांडेड कंपनी के नाम पर बिक रहे नकली आरओ पार्ट्स
कटारा हिल्स पुलिसने कैंट आरओ के नकली फि ल्टर प्लांट बेचने वाले विदिशा के एक युवक को भोपाल पुलिस ने धर दबोचा है। यह कार्रवाई आरओ कंपनी के अधिकारियों की शिकायत पर की गई है। आरोपी युवक के पास से 125 नग नकली फि ल्टर प्लांट पुलिस ने जब्त कर कापी राईट एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस के अनुसार कैंट आरोपी कंपनी के प्रतिनिधि ने शिकायत की थी कि भोपाल में उनकी कंपनी के नाम से नकली प्लांट लोगों के घरों में लगे आरो में लोग लगा रहे हैं। फिल्टर प्लांट खराब होने की शिकायत कई उपभोक्ताओं ने पुलिस से की थी, इसके बाद जांच में सामने आया कि जो फिल्टर प्लांट खराब हो रहे हैं, वह नकली हैं। इसके बाद कंपनी के प्रतिनिधि यह पता लगाने में जुट गए कि कौन व्यक्ति या दुकान संचालक उनकी कंपनी के नकली प्रोडक्ट लोगों के घरों में जाकर लगा रहा है। कंपनी के प्रतिनधि की शिकायत के बाद कल कटाराहिल्स पुलिस ने बरखेड़ा पठानी रोड स्थित एक घर में लगे कैंट कंपनी के आरओ का फिल्टर प्लांट बदलने पहुंचे विदिशा निवासी सुधीर चौधरी को धर दबोचा। सुधीर के पास से 125 नगर नकली फिल्टर प्लांट भी पुलिस ने जब्त किया है। आरोपी ने बताया कि वह बाहर से नकली पाट्सज़् लाता था और कॉलोनियों में घूम-घूम पूछता था कि किसे अपने आरो का फिल्टर प्लांट बदलवाना है। पुलिस ने मामले की पड़ताल शुरू कर दी है।

Share:

Next Post

एटीएम काटकर चोरी का प्रयास करने वाले ३ बदमाश गिरफ्तार

Wed Oct 14 , 2020
पैसों की जरुरत के चलते बनाया था लूट-पाट का प्लान भोपाल। चूनाभट्टी इलाके में एटीएम काटकर चोरी का प्रयास करने वाले तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों ने गैस कटर से एटीएम काटने का प्रयास किया था, लेकिन हैदराबाद स्थित सर्वर रूम में अलार्म बजने के कारण भोपाल पुलिस मौके पर […]