भोपाल न्यूज़ (Bhopal News)

एटीएम काटकर चोरी का प्रयास करने वाले ३ बदमाश गिरफ्तार

  • पैसों की जरुरत के चलते बनाया था लूट-पाट का प्लान

भोपाल। चूनाभट्टी इलाके में एटीएम काटकर चोरी का प्रयास करने वाले तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों ने गैस कटर से एटीएम काटने का प्रयास किया था, लेकिन हैदराबाद स्थित सर्वर रूम में अलार्म बजने के कारण भोपाल पुलिस मौके पर पहुंच गई थी। प्रारंभिक पूछताछ में पता चला है कि पैसों की जरूरत होने के कारण आरोपियों ने एटीएम काटने की योजना बनाई थी। मुखबिर से सूचना मिली कि एटीएम चोरी के मामले में एक संदेही नहर पुलिया के पास खड़ा है। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने राजा उर्फ बवंडर निवासी शाहपुरा को हिरासत में लिया। पूछताछ करने पर उसने पिछले दिनों पंडित खुशीलाल शर्मा आयुर्वेदिक कालेज के पास स्थित एसबीआई के एटीएम में चोरी के प्रयास की बात स्वीकार की। पुलिस ने उसके दो अन्य साथियों विजय और सावन उर्फ सागर दोनों निवासी हबीबगंज को हिरासत में लिया। दो आरोपियों के आपराधिक रिकार्ड हैं, जबकि विजय का रिकार्ड निकाला जा रहा है। सावन के खिलाफ जिलाबदर की कार्रवाई भी हो चुकी है। घटना वाले दिन पुलिस के समय पर पहुंचने के कारण एटीएम में रखे 23 लाख रुपये से ज्यादा की रकम चोरी होने से बच गई थी।

Share:

Next Post

नजीराबाद: गया था नाना की खारी ठंडी करने और खुद डूब गया किशोर, मौत

Wed Oct 14 , 2020
पार्वती नदी में हुआ हादसा, पुलिस ने किया शव बरामद भोपाल। नजीराबाद थाना इलाके में स्थित नाना की खारी ठंडी करने पहुंचे एक किशोर की पार्वती नदी में नहाते समय डूबने से मौत हो गई। घटना के करीब 22 घंटे बाद नदी से उसका शव बरामद हुआ। पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पीएम […]