खेल मध्‍यप्रदेश

Khelo India Youth Games: मप्र ने मलखंभ में दो स्वर्ण और एक रजत पदक जीता

– भारोत्तोलन में भी एक स्वर्ण मिला, कबड्डी में मप्र के लड़के पदक की दौड़ से बाहर

भोपाल (Bhopal)। महाकाल की नगरी उज्जैन (Ujjain) के माधव सेवा न्यास में चल रहे मलखंभ मुकाबलों (Malkhamb bouts) में मेजबान मध्य प्रदेश (Host Madhya Pradesh) ने बुधवार को दो स्वर्ण और एक रजत पदक (two gold and one silver medal) अपने नाम किए। लड़कों के व्यक्तिगत आलराउंड इवेंट प्रणव ने 26.50 अंक के साथ जीता जबकि मध्य प्रदेश की टीम ने रैंकिंग (लड़के एवं लड़कियां संयुक्त) का स्वर्ण 207.20 अंकों के साथ जीता। लड़कियों के व्यक्तिगत आलराउंड इवेंट में मप्र की सिद्धी गुप्ता ने रजत जीता।


इसी तरह मध्य प्रदेश के वेलुरू अजय बाबू ने 81 किग्रा वर्ग नमें सोना जीता। वेलुरू ने स्नैच-135 किग्रा, क्लीन एंड जर्क-162 किग्रा, कुल- 297 किग्रा के साथ पहला स्थान हासिल किया। साथ ही टेनिस में मप्र के दक्ष के अलावा पहल खराडकर/अमिशी शुक्ला की जोड़ी भी फाइनल में पहुंच गई है।

इधर, इंदौर के अभय प्रशाल में जारी कबड्डी में हालांकि मेजबान मप्र के लड़कों को अपने अंतिम ग्रुप मैच में हार मिली। महाराष्ट्र ने उसे 50-37 से हराकर पदक की दौड़ से बाहर कर दिया। दिल्ली के लड़के कबड्डी फाइनल में पहुंच गए हैं। दिल्ली ने सेमीफाइनल में राजस्थान को 36-34 से हराया। लड़कियों के सेमीफाइनल मैच में हरियाणा ने बिहार को 70-15 के भारी भरकम अंतर से हराया, जबकि महाराष्ट्र ने हिमाचल प्रदेश को 44-31 से हराया। फाइनल में अब हरियाणा का सामना महाराष्ट्र से होगा। लड़कों के फाइनल में हरियाणा का सामना दिल्ली से होगा। हरियाणा ने दूसरे सेमीफाइनल में महाराष्ट्र को 50-35 से हराया।

इसी तरह, लड़कों के फुटबाल का फाइनल केरल और कर्नाटक के बीच खेला जाएगा। कर्नाटक ने पंजाब को 3-2 से हराया जबकि केरल ने मेघालय को 5-3 से हराया। इंदौर टेनिस क्लब में लड़कों के एकल टेनिस में मेजबान टीम के दक्ष प्रसाद ने प्रणव कार्तिक (तमिलनाडु) को 5-7, 6-2,6-2 से हराकर फाइनल में जगह बना ली है। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

Next Post

भारत-ऑस्ट्रेलिया टेस्ट मैच के लिए तैयार है धर्मशाला

Thu Feb 9 , 2023
धर्मशाला (Dharmashaala)। बार्डर-गावस्कर ट्राफी सीरिज (Border-Gavaskar Trophy Series) के पहली मार्च से भारत-ऑस्ट्रेलिया (india australia third test match) के बीच शुरू होने वाले तीसरे टेस्ट मैच को लेकर जिला प्रशासन द्वारा सभी तैयारियां कर ली गई हैं। मैच की तैयारियों को लेकर बुधवार को जिला प्रशासन ने धर्मशाला में ऑस्ट्रेलियाई दूतावास के प्रतिनिधियों के साथ […]