भोपाल न्यूज़ (Bhopal News)

हत्या का बदला लेने खूनी गैंगवार

  • एक महिला सहित आधा दर्जन से अधिक लोग घायल
  • फायरिंग में दो सगे भाई घायल, एक युवती के गले में गुप्ती लगी, तीन को मामूली चोट आई

भोपाल। राजधानी के शाहजहांनाबाद इलाके में बीती रात पुरानी रंजिश के चलते खूनी गैंगवार हो गई। इस दौरान एक पक्ष की ओर से फायरिंग कर दो सगे भाईयों को घायल कर दिया गया। जबकि घायल युवकों के परिवारवालों सहित अन्य साथियों ने हमला कर पहले हमला करने वालों की बहन के गले में गुप्ती मार दी। इससे वह गंभीर जख्मी हुई है। वहीं घायल युवती ने कल सुबह उसकी हत्या का प्रयास करने वाले एक आरोपी के खिलाफ अश्लील इशारे करने का मुकदमा दर्ज कराया था। दिन भर दोनों परिवारों में ठनी रही और रात को विवाद हो गया। इधर पुलिस का कहना है कि मामले में दोनों और हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज किया गया है। हालांकि किसी की भी गिरफ्तारी भी नहीं की जा सकी है। पूर्व मेें भी दोनों पक्ष एक दूसरे पर हत्या के प्रयास के मुकदमे दर्ज करा चुके हैं।


जानकारी के अनुसार प्रीति चौधरी 27 वर्ष मल्टी बाचपेयी नगर में रहती है। उसके पति डीबी मॉल में स्थित एक शोरूम में काम करते हैं। कल सुबह उसने मोहल्ले में रहने वाले रुपेश उर्फ फुफ्फु पर अश्लील इशारे करने का मुकदमा दर्ज कराया था। इसके बाद दिन भर दोनों परिवारों में एक दूसरे को देखकर तानाकशी का दौर चला। प्रीति का आरोप है कि रात करीब साढ़े आठ बजे वह बहन रेखा के बुलाने पर कॉल पर बात करती हुई उसके घर जा रही थी। तभी आरोपी रुपेश उर्फ फुफ्फु, राहुल, रवि जिक्सर व शानू ने उसे घेर लिया और मारपीट करते हुए गले में गुप्ती मार दी। इधर पुलिस का कहना है कि पीडि़ता ने पहले बताया था कि आरोपियों ने उसे गोली मारी है। इस वारदात के बाद दोनों पक्ष आमने सामने हो गए। प्रीति के भाई अमित, प्रीति, उसके साथी प्रकाश वाघमारे,रोहित उर्फ बिल्ली और रोशन ने फुफ्फु के घर हमला कर दिया। इस दौरान आरोपियों ने फायरिंग की। गोली फुफ्फु और उसके भाई अभिषेक के पांव में लगी है। जिससे दोनों गंभीर रूप से जख्मी हो गए। दोनों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है। वहीं प्रीति का भी अस्पताल में इलाज चल रहा है। पुलिस ने प्रीति की शिकायत पर रुपेश,राहुल,रवि और शानू के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। वहीं यश कुरे की शिकायत पर प्रीति, उसके भाई अमित,प्रकाश वाघमारे,रोहित बिल्ली,रोशन के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। बवाल के दौरान आरोपी फरियादी दोनों पक्ष के आधा दर्ज से अधिक लोगों को चोटो आई हैं। उल्लेखनीय है कि दोनों पक्षों में अजय चोटी हटयाकांड के बाद से विवाद चल रहा था। प्रीति के भााई अजय की हत्या में रूपेश व यश भी शामिल थे।

इन लोगों ने की थी अजय की हत्या
अजय चोटी हत्या कांड के फरियादी भाई अमित कनाडे की शिकायत पर अजय उर्फ भूरा, अनिल, संदीप, रूपेश, रवि, अरुण सिंह उर्फ खुजाल, दीपक राखीनलवाला चिन्ना उर्फ कालू भूरा का भांजा सागर व यश नामजद आरोपी बनाए गए थे। आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था। कुछ समय जेल में रहने के बाद में आरोपियों को जमानत पर रिहा कर दिया गया था।

यूं शुरु हुई थी रंजिश
अजय उर्फ चोटी टीटीनगर थाने में दर्ज एक मामले में आरोपी था। वह जेल भी गया था। उसी दौरान उसका आरोपी अजय भूरा से विवाद हो गया था। वहां उनके बीच जमकर झगड़ा हुआ था। तभी से दोनों पक्षो में रंजिश चली आ रही थी। अजय की हत्या के बाद शाहजहांनाबाद पुलिस की जमकर किरकिरी हुई थी। आरोप था कि तत्कालीन बीट प्रभारी लव कुश पांडे के सामने हत्याकांड को अंजाम दिया गया था। दोनों पक्ष मल्टी में सट्टा भी संचालित करते थे।

अजय हत्याकांड से सुरक्षा व्यवस्था पर खड़े हुए थे सवाल
14 अगस्त 2020 को स्वतंत्रता दिवस समारोह से ठीक पहले वाली रात चाक-चौबंद पुलिस व्यवस्था के बीच शाहजहानाबाद थाना क्षेत्र में गैंगवार हो गई थी। गैंग लीडर अजय भूरा ने अपने 11 साथियों के साथ मिलकर अजय चोटी को घेरकर उस पर धारदार हथियारों से हमला किया और बाद में गोली मार दी। इस हमले में अजय चोटी प्रीति की मौत हो गई जबकि उसके साथ मौजूद उसके दोनों भाई घायल हो गए। बाजपेई मल्टी में 23 साल का अजय कनाडे उर्फ चोटी रहता था। घटना की रात वह दो भाइयों के साथ घर की तरफ जा रहा था। इसी दौरान आरोपी गैंग लीडर अजय भूरा अपने 11 साथियों के साथ वहां पहुंचा और तीनों को पकड़ लिया। उन्होंने तीनों भाइयों पर धारदार हथियारों से हमला कर दिया। इसमें अजय उर्फ चोटी की मौत हो गई, जबकि दो भाइयों की जान बच गई। वे जख्मी हुए थे।

Share:

Next Post

मप्र के 77 अफसर कराएंगे पांच राज्यों में चुनाव

Sun Jan 16 , 2022
निर्वाचन आयोग ने सामान्य एवं पुलिस पर्यवेक्षकों को दिया प्रशिक्षण भोपाल। भारत निर्वाचन आयोग ने गोवा, मणिपुर, पंजाब, उत्तर प्रदेश एवं उत्तराखण्ड सहित पांच राज्यों के साधारण विधानसभा निर्वाचनों की घोषणा कर दी है। निर्वाचन आयोग ने मप्र के 77 अफसरों की चुनाव में ड्यूटी लगाई है। इन पांच राज्यों के विधानसभा निर्वाचन में मध्यप्रदेश […]