खेल

‘केएल राहुल को खुद पर नहीं है यकीन, नहीं जानते अपनी काबिलियत’

नई दिल्ली: महान खिलाड़ी सुनील गावस्कर को लगता है कि केएल राहुल के खराब फॉर्म का कारण बल्लेबाज का अपनी क्षमताओं पर विश्वास की कमी है. सलामी बल्लेबाज राहुल टी20 विश्व कप के तीन मैचों में अब तक केवल 22 रन ही बना पाए हैं, जिसमें उनका उच्चतम स्कोर नौ रहा है. राहुल तीनों मैचों में अब तक बाहर और अंदर दोनों तरफ से आउट हुए हैं. लेकिन क्या वाकई उनमें कोई तकनीकी खामी है? हालांकि, गावस्कर का मानना ​​है कि राहुल की बल्लेबाजी में कोई तकनीकी समस्या नहीं है, बल्कि समस्या उनकी मानसिकता में है.

भारत के पूर्व कप्तान का मानना​है कि राहुल को अपनी क्षमताओं पर पर्याप्त विश्वास नहीं है. सुनील गावस्कर ने इंडिया टुडे पर कहा, ”हर बार जब मैं राहुल को रन नहीं बनाते देखता हूं, तो मुझे यह आभास होता है कि वह वास्तव में नहीं जानते कि उनके पास किस तरह की क्षमता है. उन्हें खुद पर विश्वास नहीं है. वह शानदार खिलाड़ी हैं और उनमें काफी क्षमता है. उन्हें कहना शुरू करना होगा, ‘मैं जा रहा हूं और गेंद को उधेड़ कर रख दूंगा’. उनके पास ऐसा रवैया होना चाहिए. इससे सारा फर्क पड़ेगा.’

बांग्लादेश के खिलाफ मैच की पूर्व संध्या पर भारत के प्रशिक्षण सत्र के दौरान विराट कोहली को केएल राहुल के साथ बातचीत करते हुए देखा गया. सलामी बल्लेबाज ने नेट्स में बल्लेबाजी की. इस दौरान कोहली राहुल को बल्लेबाजी के कुछ टिप्स देते नजर आए. राहुल के साथ कोहली की बातचीत पर गावस्कर ने कहा कि भारत के पूर्व कप्तान शायद राहुल से बाहरी ऑफ स्टंप मुद्दों के बारे में बात कर रहे थे, जिस परेशानी का सलामी बल्लेबाज सामना कर रहे हैं.


गावस्कर ने कहा, ”वह (कोहली) सीनियर खिलाड़ी है, उसके पास हर प्रारूप में रनों का अंबार है, यह उसका पसंदीदा मैदान रहा है और वह उसे बता सकेंगे कि उन्हें क्या करना है. मुझे लगता है कि वह यह कहने की कोशिश कर रहे थे कि ऑफ स्टंप के बाहर की गेंद पारी की शुरुआत में किसी के लिए भी परेशानी का कारण बन सकती है, जब आप अपने ऑफ स्टंप के बारे में निश्चित नहीं हैं. आप निश्चित नहीं हैं कि गेंद कहां जाने वाली है. आप उन डिलीवरी पर खेलते हैं, जिन्हें आप अन्यथा छोड़ देते हैं. और इस प्रारूप में आप डिलीवरी छोड़ने का जोखिम नहीं उठा सकते.”

बता दें कि भारत के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ ने भी कहा कि उन्होंने और कप्तान रोहित शर्मा ने पिछले एक साल से केएल राहुल का पूरा समर्थन किया है, जो टी20 विश्वकप में आगे भी जारी रहेगा. राहुल बेहद खराब फॉर्म में चल रहे हैं, लेकिन लेकिन बांग्लादेश के खिलाफ बुधवार को एडिलेड होने वाले मैच में उनकी जगह सुरक्षित लगती है.

द्रविड़ से पूछा गया कि क्या राहुल की फॉर्म चिंता का विषय है? उन्होंने कहा, ”कतई नहीं. मेरा मानना है कि वह बेहतरीन खिलाड़ी है और उसका रिकॉर्ड यह साबित करता है. उसने वास्तव में अच्छा प्रदर्शन किया है. उसने शानदार बल्लेबाजी की है और टी20 मैचों में कभी ऐसा होता है.” द्रविड़ ने कहा, ”इस टूर्नामेंट में शीर्ष क्रम के बल्लेबाजों के लिए काम आसान नहीं है. उसने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अभ्यास मैच में शानदार पारी खेली थी. उसने मिशेल स्टार्क और पैट कमिंस के सामने बहुत अच्छा प्रदर्शन किया था.”

राहुल द्रविड़ ने स्पष्ट किया कि कम से कम इस टूर्नामेंट में राहुल को बाहर नहीं किया जाएगा और उम्मीद जताई कि अगले चार मैचों में वह अच्छा प्रदर्शन करेंगे. उन्होंने कहा, ”मुझे पूरा विश्वास है कि अगले तीन या चार मैचों में अच्छा प्रदर्शन करेगा. हम उनके कौशल के बारे में जानते हैं जो कि यहां की परिस्थितियों के अनुकूल हैं.”

Share:

Next Post

एक्सटार्शन करने वाला धार का गिरोह पकड़़ाया, कई को किया ब्लैकमेल

Wed Nov 2 , 2022
इंदौर। क्राइम ब्रांच ने एक्सटार्शन करने वाले धार के गिरोह के चार लोगों को गिरफ्तार किया। ये कई लोगों के अश्लील वीडियो बनाकर उनको ब्लैकमेल कर चुके हैं। एक व्यक्ति ने तो परेशान होकर आत्महत्या तक कर ली थी। क्राइम ब्रांच के सूत्रों के अनुसार कुछ दिन पहले राऊ में एक व्यक्ति ने एक्सटार्शन से […]