मनोरंजन

जानिए ‘आदिपुरुष’ की 10 बड़ी गलतियां, क्या आप भी कर चुके हैं नजरअंदाज?

मुंबई: साउथ के सुपरस्टार प्रभास और बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान की फिल्म ‘आदिपुरुष’ का टीजर हाल ही में रिलीज किया जा चुका है. लेकिन इस टीजर को ट्रोलिंग का भी सामना करना पड़ रहा है. इस फिल्म में कई चीजों को कॉपी करने की कोशिश की गई है. साथ ही फिल्म ‘आदिपुरुष’ कुछ ऐसी गलतियां की गई हैं, जिन्हें लोग पचा नहीं पा रहे हैं.

100 सेकंड के इस टीजर में मेकर्स ने 10 ऐसी गलतियां कर डाली हैं, जिसकी वजह से लोग इसे खूब ट्रोल कर रहे हैं. और तो और ये फिल्म बायकॉट गैंग के निशाने पर भी आ गई है. मेकर्स ने ये आधिकारिक तौर पर ये घोषणा की थी कि ये फिल्म महर्षि वाल्मिकी की रामायण पर आधारित है, लेकिन टीजर में जिस तरीके से तमाम कैरेक्टर्स को दिखाने की कोशिश की गई है उसका जिक्र किसी भी हिंदू शास्त्र या लोककथाओं में नहीं किया गया है.


ये हैं टीजर की 10 ऐसी गलतियां, जिन्हें मेकर्स ने किया है-

  1. फिल्म के टीजर को देखकर लोग काफी निराश हैं. उनका कहना है कि फिल्म का वीएफएक्स इतना खराब है की देखी नहीं जा सकती. लोग इसे वीएफएक्स नहीं बल्कि धोखा मान रहे हैं. यूजर्स ने ये कहा है कि ये फिल्म किसी कार्टून या एनिमेशन फिल्म से भी खराब है.
  2. सैफ अली खान ने फिल्म में रावण का रोल प्ले किया है. सैफ का ये लुक भी लोगों को पसंद नहीं आया. उन्होंने इसे पूरी तरह से रिजेक्ट कर दिया है. सैफ अली खान मॉडर्न, स्टाइलिश और स्पाइक हेयरकट में नजर आ रहे हैं. लोगों ने सैफ को रावण न बताकर खिलजी बताया.
  3. इस फिल्म में प्रभास के लुक पर भी कई सवाल खड़े किए गए हैं. उनके लुक पर काफी विवाद हो रहा है. इस फिल्म में प्रभास, भगवान श्रीराम का किरदार निभा रहे हैं. लेकिन उनके पैरों में खड़ाऊं की बजाय सैंडिल नजर आ रहा है. जबकि पहले ऐसी कोई रामायण नहीं बनी जिनमें श्रीराम की वेशभूषा को इस तरह दिखाया गया हो.
  4. फिल्म में माता सीता का किरदार कृति सेनन निभा रही हैं. लेकिन उनके लुक पर भी लोगों ने सवाल उठाए हैं. टीजर में कृति जिस लुक में नजर आ रही हैं और जिस तरह का पहनावा उन्होंने पहना है, उससे लोग भड़क गए हैं. लोग कह रहे हैं कि स्त्री और पवित्रता धर्म का पालन करने वाली मां सीता का इस तरह का लुक कतई स्वीकार नहीं किया जाएगा.
  5. पुष्पक विमान की जगह फिल्म में रावण का किरदार निभा रहे सैफ अली खान को ड्रैगन की सवारी करते हुए दिखाया गया है. रावण को लेकर लोगों का कहना है कि, रावण की एक महान धार्मिक शख्सियत रही है न कि कोई राक्षस.
  6. टीजर में भगवान हनुमान का लुक भी ऐसा रखा गया है, जैसा आज से पहले कभी नहीं देखा गया. फिल्म का टीजर देखने के बाद मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा भड़क गए हैं. उन्होंने कहा है कि टीजर में भगवान हनुमान के अंग वस्त्र अजीब से हैं. उन्होंने कहा है कि, ‘आदिपुरुष का मैंने टीजर देखा. फिल्म में आपत्तिजनक दृश्य हैं. हमारी आस्था के केंद्र बिंदुओं को जिस रूप में दिखाया गया है, वो कतई अच्छा नहीं है. अब हनुमान जी के वस्त्र चमड़े के दिखाए गए हैं. ये आस्था पर कुठाराघात है. ये धार्मिक भावनाओं को आहत करने वाले दृश्य हैं.’
  7. टीजर में युद्ध स्थल के दृश्य को भी दिखाया गया है, जिसमें राक्षस नजर आ रहे हैं. इस दृश्य को देखने के बाद यूजर्स ने कहा है कि, आदिपुरुष में प्रभु राम, राक्षसों की सेना से लड़ते दिख रहे हैं. किसी हिंदू या लोककथाओं में इस तरह के चित्रण के बारे में कभी नहीं सुना. ये दृश्य तो हॉलीवुड की फिल्मों से कॉपी किए गए हैं.
  8. ओम राउत की फिल्म ‘आदिपुरुष’ का टीजर ट्विटर पर ट्रेंड कर रहा है. लोग इस फिल्म के वीएफएक्स की तुलना बच्चों के गेम ‘टेंपल रन’ और ‘गेम ऑफ थ्रोन्स’ से कर रहे हैं.
  9. ‘आदिपुरुष’ के मेकर्स को लोग ट्विटर पर जमकर ट्रोल कर रहे हैं. साथ ही इससे जुड़े कई सारे मीम्स भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं. कई सारे मीम्स में फिल्म के दृश्यों की तुलना ‘राइज ऑफ द प्लैनेट ऑफ द एप्स’ से की जा रही है.
  10. टीजर में दिखाए गए प्रभास के दृश्य क्रिस हेम्सवर्थ की फिल्म ‘एक्स्ट्रैक्शन’ के सीन से कॉपी हैं. उस फिल्म में भी पानी के भीतर मेडिटेशन करने वाला हू-ब-हू सीन है.
Share:

Next Post

कोरोना ने बढ़ाई टेंशन, कल की तुलना में 30 फीसदी अधिक मरीज, 17 की गई जान

Wed Oct 5 , 2022
नई दिल्ली। पूरे देश में नवरात्रि और दशहरे की धूम है। लेकिन इन सब के बीच कोरोना ने लोगों की टेंशन एक बार फिर से बढ़ा दी है। स्वास्थ्य मंत्रालय के द्वारा जारी बुधवार ( 5 अक्तूबर) के आंकड़ों के अनुसार बीते 24 घंटों में कोरोना के 2,468 नए मामले सामने आए हैं जो कि […]