टेक्‍नोलॉजी

जानियें: Oppo A33 स्‍मार्टफोन की कीमत व खास फीचर के बारें में

आज के दौर में टैकनोलॉजी के क्षेत्र में दिन प्रतिदिन नयी टैक्‍नोलॉजी देखने को मिल रही है । कंपनीयां एक दूसरे से बेहतर बनाने की कोशिशों में सफल भी हो रही है । ओप्पो ने अपनी A सीरीज में एक नया स्मार्टफोन लॉन्च किया है। कंपनी ने ओप्पो A33 को आज भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया है। फोन में फास्ट रिफ्रेश रेट स्क्रीन, पंच-होल डिस्प्ले और फास्ट चार्जिंग मिलती है।

कीमत और उपलब्धता 

 कंपनी ने फोन की कीमत फ्लिपकार्ट और मेनलाइन रिटेल आउटलेट्स दोनों पर 3 + 32GB वैरिएंट के लिए 11,990 रखी है। यह दो कलर वैरिएंट- मूनलाइट ब्लैक और मिंट क्रीम में उपलब्ध होगा।

डिवाइस बजाज फिनसर्व, होम क्रेडिट, एचडीबी, आईडीएफसी फर्स्ट बैंक, एचडीएफसी और आईसीआईसीआई कंज्यूमर लोन की योजनाओं के साथ मेनलाइन खुदरा विक्रेताओं के लिए खरीदने के लिए उपलब्ध है। 

उपभोक्ता कोटक बैंक (क्रेडिट कार्ड ईएमआई / डेबिट कार्ड ईएमआई), आरबीएल बैंक (क्रेडिट कार्ड ईएमआई और गैर-ईएमआई), बैंक ऑफ बड़ौदा (क्रेडिट कार्ड ईएमआई) और फेडरल बैंक (डेबिट कार्ड ईएमआई) से 5% कैशबैक का लाभ उठा सकते हैं।

स्पेसिफिकेशन्स
डिवाइस में 90Hz रिफ्रेश रेट है जो 6.5 इंच डिस्प्ले के साथ 120Hz टच सैंपलिंग रेट के साथ आता है। HD + डिस्प्ले में फ्रंट-स्नैपर के रूप में एक पंच-होल कैमरा यूनिट भी है। डिवाइस में 5000mAh की बैटरी और 18W फास्ट चार्जिंग भी मिलती है।

कैमरा की बात करें तो डिवाइस में 8MP AI फ्रंट कैमरा और पीछे की तरफ 13 MP AI ट्रिपल कैमरा है। ट्रिपल कैमरा सेटअप में 13MP का मेन कैमरा, 2MP का डेप्थ कैमरा और 2MP का मैक्रो लेंस शामिल है।
ओप्पो A33 एक डिजिटल साउंड करेक्शन तकनीक – डियाक 2.0 के साथ डुअल स्पीकर की एक से लैस है।

ओप्पो A33 क्वालकॉम के स्नैपड्रैगन ऑक्टा-कोर 460 प्रोसेसर के साथ आता है। ओप्पो A33 पर मेमोरी को 3-कार्ड स्लॉट के माध्यम से 256GB तक बढ़ाया जा सकता है। Oppo A33 ColorOS 7.2 पर रन करता है।

Share:

Next Post

पाकिस्‍तान में मरयम नवाज को कभी भी किया जा सकता है गिरफ्तार

Thu Oct 22 , 2020
इस्लामाबाद । पाकिस्तान (Pakistan) मुस्लिम लीग-नवाज (Muslim League-Nawaz) की उपाध्यक्ष मरयम नवाज (Maryam Nawaz) पर गिरफ्तारी की तलवार लटक गई है। उनको जमानत की शर्तों के उल्लंघन के आरोप में गिरफ्तार किया जा सकता है। राष्ट्रीय जवाबदेही ब्यूरो जमानत उल्लंघन का मामला तैयार कर रहा है। उनकी जमानत रद की जा सकती है। इससे पहले […]