देश राजनीति

धारा-370 हटाने के बाद PM मोदी का प्लान, क्‍या कहा अमित शाह ने

नई दिल्‍ली (New Delhi)। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने भारत और भारतीयता दोनों के गौरव को विश्व भर में बुलंद करने का कार्य किया है। ऐसे ढेर सारे प्रश्न थे, जो देश की सुरक्षा से जुड़े थे। जो कभी हल नहीं होते थे, नरेंद्र मोदी (Narandra Modi) ने उन्हें चुटकी बजाकर हल किया है।

बता दें कि गुरुकुल कांगड़ी विवि के दीक्षांत समारोह में अमित शाह ने कहा कि धारा-370 हटाने से लेकर देश को सुरक्षित करने तक पीएम मोदी ने काम किया। देश हित के लिए मोदी ने काम करके दिखाया है। देश की 11 नंबर की इकॉनमी को पांचवें नंबर की इकॉनमी बनाया है। आए दिन आतंकी हमले करने वाले पाकिस्तान को सर्जिकल और एयर स्ट्राइक करके सबक सिखा दिया है।

उन्‍होंने कहा कि मोदी देश में नई शिक्षा नीति लाये हैं, इसमें दयानन्द की शिक्षा की दृष्टि है, श्रद्धानन्द की वेद और विज्ञान की शिक्षा के समन्वय का संदेश है। महात्मा गांधी का मातृभाषा में शिक्षा का संदेश, यह शिक्षा नीति चरितार्थ करती है। लाला लाजपराय का शिक्षा का संदेश भी यह शिक्षा नीति जमीन पर उतार रही है।

नई शिक्षा नीति में प्राथमिक शिक्षा मातृभाषा में होगी और आने वाले दिनों में मातृभाषा से पढ़े हुए छात्र समग्र देश एवं विश्व का कल्याण करेंगे। शिक्षा नीति में इस प्रकार का रास्ता प्रशस्त किया गया है। केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि स्टार्ट अप इंडिया के माध्यम से देश में युवाओं को अनेक मौके सृजित किये गये हैं। 2016 में देश में 724 स्टार्ट अप थे। 2022 में यह संख्या बढ़कर 70 हजार से अधिक हो गई है। 10 हजार से अधिक स्टार्ट अप कोरोनाकाल में बने। 44 प्रतिशत स्टार्ट अप महिलाओं के द्वारा चलाये जा रहे हैं।

सहकारिता सेक्टर में किए जा रहे कामों से खुश केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने गुरूवार को धामी सरकार को सौ में सौ नंबर दिए। गुरूवार को हरिद्वार के ऋषिकुल मैदान में आयोजित सभा में शाह ने खुलकर धामी की पीठ ठोंकी और सहकारिता मंत्री डॉ. धन सिंह की तारीफ में भी कसर नहीं छोड़ी।

शाह ने कहा केंद्र सरकार ने सहकारिता के क्षेत्र में जो जो नीतियां लागू की, राज्य सरकार ने उन्हें अक्षरश: धरती पर उतार कर किसानों का भला किया। इसके लिए सीएम पुष्कर सिंह धामी और सहकारिता मंत्री डॉ. धन सिंह रावत बधाई के पात्र हैं। सहकारिता सेक्टर में केंद्र सरकार द्वारा उठाए गए कदमों की जानकारी देने के बाद शाह ने प्रदेश सरकार की रिपोर्ट पढ़नी शुरू की।


अपना पुराना अनुभव बताते हुए उन्होंने साफगोई से कहा कि, पिछली बार जब वो यहां घसियारी योजना को शुभारंभ करने आए थे, तब उनके मन में एक सवाल भी था। शाह ने सीएम और सहकारिता मंत्री ओर मुस्कुराते हुए देखते हुए कहा कि, तब मुझे लगता था कि ये धन सिंह योजना की शुरूआत तो कर देगा, लेकिन करेगा कैसे?

लेकिन इस योजना को आज में जमीन पर उतरा हुआ देख ह्दय से मुख्यमंत्री जी और धन सिंह भाई को बहुत बहुत बधाई। आगे शाह ने कहा कि, पैक्स का कंप्यूटराईजशन कर उत्तराखंड ने देश में पहला नंबर हासिल कर लिया है। राज्य के सहकारिता विभाग की योजनाओं का जिक्र करते हुए आगे फिर शाह ने मुस्कुराते हुए कहा धन सिंह भाई अब मेरे मन में कोई डाउट नहीं है।

घसियारी योजना की तरह ये भी पूरी तरह से सफल होंगे। जिस वक्त शाह प्रदेश सरकार के कामकाज की तारीफ कर रहे थे, उस वक्त मंच पर मौजूद सीएम धामी और सहकारिता मंत्री धन सिंह के चेहरे भी खिले हुए थे। भाजपा में पीएम नरेंद्र मोदी के बाद नंबर टू की पॉजीशन रखने वाले और सख्त अनुशासन पसंद शाह की कसौटी पर खरा उतर कर धामी और भी मजबूत हो गए हैं।

गुरुकुल कांगड़ी विवि के 113 वें दीक्षांत समारोह में 99 विद्यार्थियों को स्नातक, 100 विद्यार्थियों को स्नातकोत्तर, 56 विद्यार्थियो को पीएचडी की उपाधि प्रदान की। 83 विद्यार्थियो को स्वर्ण पदक से सम्मानित किया गया। विवि के पांच छात्रों को अमित शाह ने गोल्ड मेडल देकर सम्मानित किया। विवि के अन्य सभी छात्र-छात्राओं को समारोह के द्वितीय सत्र में विवि के कुलाधिपति डॉ. सत्यपाल ने उपाधि और मेडल देकर सम्मानित किया।

Share:

Next Post

आत्मनिर्भर भारत: 19600 करोड़ की डील से और बुलंद होगी नौसेना

Fri Mar 31 , 2023
नई दिल्‍ली (New Delhi)। भारत डिफेंस सेक्टर (India Defense Sector) में आत्मनिर्भर होने के दिशा में लगातार कदम बढ़ा रहा है। अब उधारी की ताकत नहीं बल्कि देसी हथियारों का दम दिखाई देने वाला है। आत्मनिर्भर भारत की ओर एक कदम और बढ़ाते हुए रक्षा मंत्रालय (Ministry of Defence) ने लगभग 19,600 करोड़ रुपये की […]