मनोरंजन

KRK दोबारा शादी करने की तैयारी में हैं? बोले- ‘तीन पाकिस्तानी लड़कियों को बनाऊंगा दुल्हन’

डेस्क। केआरके सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं और अक्सर अपने पोस्ट की वजह से सुर्खियों में रहते हैं। यूं तो केआरके फिल्म और सिनेमा पर ही ज्यादा बातें करते नजर आते हैं। मगर, अपने हालिया ट्वीट में वह अपनी जिंदगी पर बात करते नजर आए हैं। केआरके फिर से शादी करने की तैयारी में हैं। दिलचस्प बात यह है कि इस बार वह एक या दो नहीं, बल्कि तीन दुल्हनियां घर लाने वाले हैं! केआरके शादी भी पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान में रचाना चाह रहे हैं। केआरके का कहना है कि इस्लाम में उन्हें चार बीवियां रखने की इजाजत है।

बता दें कि केआरके अपने एक ट्वीट को लेकर जबरदस्त सुर्खियों में हैं। इस ट्वीट में उन्होंने लिखा है, ‘मैं तीन पाकिस्तानी लड़कियों से शादी करने को तैयार हूं। मैंने सिर्फ एक बार शादी की है और इस्लाम में मुझे चार बीवियां रखने की इजाजत है।’ बता दें कि केआरके ने यह बात मजाक में कही है। अपने इस ट्वीट के बाद उन्होंने लाफिंग इमोजी भी पोस्ट किए हैं।


केआरके के इस हालिया ट्वीट पर यूजर्स की काफी दिलचस्प प्रतिक्रिया आ रही है। कुछ लोग केआरके को खरी-खोटी सुना रहे हैं तो कोई उनका मजाक बना रहा है। एक यूजर ने लिखा, ‘भारतीय लड़कियों में क्या कमी रह गई?’ एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘आपको एक बीवी मिल गई, वही चमत्कार है।’ एक यूजर ने लिखा, ‘कर लो भाई, अकेला भारत ही आपको क्यों झेले।’ एक यूजर ने लिखा है, ‘पाकिस्तान के अभी इतने भी बुरे दिन नहीं आए हैं।’

बता दें कि केआरके अक्सर अपने ट्वीट के जरिए फिल्मों और स्टार्स पर तंज कसते नजर आते हैं। इन दिनों वह शाहरुख खान की फिल्म ‘पठान’ को लेकर काफी ट्वीट कर रहे हैं। वह इस फिल्म की जमकर तारीफ कर रहे हैं। हालांकि, फिल्म रिलीज होने से पहले तक केआरके इसके विरोध में नजर आ रहे थे, लेकिन फिल्म की रिलीज वाले दिन अचानक केआरके के सुर बदल गए और उन्होंने एक के बाद एक कई ट्वीट शाहरुख खान और ‘पठान’ की तारीफ में कर डाले हैं।

Share:

Next Post

स्कूल यूनिफॉर्म को लेकर हाईकोर्ट की राज्य सरकार को फटकार, कहा- 'शर्म करें'

Thu Feb 2 , 2023
बेंगलुरु: कर्नाटक उच्च न्यायालय ने मंगलवार को सरकार द्वारा संचालित स्कूलों में प्राथमिक विद्यालय के छात्रों को यूनिफॉर्म, जूते और मोजे के दो सेट स्वतंत्र रूप से प्रदान करने के लिए 2019 के निर्देश को लागू करने में राज्य सरकार द्वारा देरी पर कड़ी आपत्ति जताई. जस्टिस बी वीरप्पा और केएस हेमलेखा की पीठ हाईकोर्ट […]