• img-fluid

    खुद को डॉन समझने वाला लाला पुलिस के सामने  गिड़गिड़ाने लगा

  • September 19, 2020


    इंदौर। अड़ीबाजी और वसूली जैसे संगीन अपराधों में लिफ्त गुंडे सलमान लाला निवासी छोटी खजरानी, उसके भाई शादाब और एक अन्य को कल क्राइम ब्रांच की टीम ने गिरफ्त में ले लिया।
    वह शहर में अपना वर्चस्व बनाने के लिए वारदातें कर रहा था और खुद को डॉन साबित करने की कोशिश कर रहा था। उसे कल क्राइम ब्रांच की टीम ने नया बसेरा क्षेत्र से स्विफ्ट कार में जाते हुए पकड़ा। कार में शराब की पेटियां और 5 किलो गांजा भी मिला,जिसे वह तस्करी कर ले जा रहा था। सलमान लाला ने एक परिवार पर घर में घुसकर हमला किया था। उसके पुराने कई ऐसे कृत्य हैं, जिसके चलते वह अपराध की दुनिया में सुर्खियों में बना रहता है। कल जैसे ही क्राइम ब्रांच ने उसे गिरफ्त में लिया तो कान पकडक़र गिड़गिड़ाने लगा। वह उठक-बैठक लगाकर खुद को छोडऩे का कहने लगा।
    पूर्व पार्षद का भानजा रेप में गिरफ्तार
    तुकोगंज पुलिस ने पूर्व पार्षद के भानजे को गिरफ्तार किया है, जिसने एक महिला के साथ दुष्कर्म करने के बाद उसका अश्लील वीडियो बना लिया था और लगातार उसको ब्लैकमेल कर रहा था।  पुलिस तुकोगंज ने बताया कि पंचम की फेल में रहने वाले राकेश पिता मनोहरलाल मिमरोट को कल गिरफ्तार किया। बताया जा रहा है कि आरोपी ने वर्ष 2016 से 2019 के बीच महिला के साथ कई बार दुष्कर्म किया और लगातार उसे ब्लैकमेल कर रहा था। गत 17 जुलाई उसके खिलाफ पुलिस ने  प्रकरण दर्ज किया था।

    Share:

    इंदौर की बैकलाइन का नजारा दिल्ली में बैठा दल देखेगा

    Sat Sep 19 , 2020
    – कभी थी गंदगी से सराबोर… अब खूबसूरत हो गई बेक लाइन इंदौर। रामबाग क्षेत्र में कभी बैकलाइनों की हालत खस्ता थी, लेकिन उन्हें ऐसा संवारा गया कि अब बैकलाइनों का नजारा ही बदल गया। आज दिल्ली में स्वच्छता मिशन के आला अफसरों की टीम वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए क्षेत्र की सजी-संवरी बैकलाइनों को देखेंगे। […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved