बड़ी खबर

लालू प्रसाद यादव की 76 दिन बाद हो रही स्वदेश वापसी, बेटी रोहिणी ने ट्वीट कर लोगों से की भावुक अपील

पटना (Patna)। राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद (RJD supremo Lalu Prasad) सिंगापुर में किडनी ट्रांसप्लांट (kidney transplant) के बाद भारत वापस लौट रहे हैं। वे शनिवार को सिंगापुर से दिल्ली आ रहे हैं। उनकी बेटी रोहिणी आर्चाया ने ट्वीट कर लालू प्रसाद के भारत लौटने की खबर दी है। रोहिणी (Rohini) ने लोगों से अत्यंत भावुक अपील कर लालू प्रसाद का ध्यान रखने की बात कही है।

रोहिणी ने ट्वीट में लिखा है कि- आप सबसे एक जरूरी बात कहनी है। यह जरूरी बात हम सब के नेता आदरणीय लालू जी के स्वास्थ्य को लेकर है। 11 फरवरी को पापा सिंगापुर से भारत जा रहे हैं। मैं एक बेटी के तौर पर अपना फर्ज अदा कर रही हूं। पापा को स्वस्थ्य कर आप सब के बीच भेज रही हूं….अब आप लोग पापा का ख्याल रखियेगा।


एक अन्य ट्वीट में रोहिणी आचार्य ने कविता की लाइनें लिख कर अपनी भावना को व्यक्त किया है। उन्होंने लिखा है-
निभाकर अपना फर्ज हमने
अपने ईश्वर स्वरूप पापा को बचाया है
आगे आप लोग की बारी है
जन-जन के नायक को
रखना सेहत की निगरानी है।

दरअसल, लालू प्रसाद के भारत (India) लौटने की चर्चा पहले से ही थी। राजद के कुछ नेताओं ने सिंगापुर में लालू प्रसाद यादव से मुलाकात के बाद ये जानकारी दी थी कि फरवरी के दूसरे सप्ताह में लालू वापस भारत लौटेंगे। रोहिणी आचार्य ने ट्वीट कर उसे कन्फर्म कर दिया है। लालू यादव के स्वदेश लौटने की खबर से उनके समर्थकों और राजद के नेताओं-कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर है।

बताते चलें कि राजद सुप्रीमो लालू यादव का सिंगापुर में 5 दिसंबर को माउंट एलिजाबेथ अस्पताल में किडनी ट्रांसप्लांट हुआ था। उनकी दोनो किडनी खराब हो गई थी। उनकी बेटी रोहिणी आचार्य ने ही अपने पिता को अपनी एक किडनी देकर नया जीवन दिया है। लालू यादव उस समय से ही अपनी बेटी के पास सिंगापुर में ही थे।

किडनी के ऑपरेशन के दौरान लालू यादव का पूरा परिवार सिंगापुर में ही था। राबड़ी देवी भी काफी दिनों तक सिंगापुर में रहीं और उनकी देखभाल की थी। लालू यादव को किडनी देने पर रोहिणी आचार्य की काफी तारीफ हुई। आज भी रोहिणी की ट्वीट पर बहुत लोगों ने उस पर गर्व जताते हुए अपनी प्रतिकृया दी है। रोहिणी आचार्य भी अब पूरी तरीके से स्वस्थ हैं। लेकिन लालू यादव अभी कुछ दिनों तक डॉक्टर की देखरेख में रहेंगे।

Share:

Next Post

मोहन भागवत के बयान का स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद ने उड़ाया मजाक, कहा- अपार ज्ञान कहां पाया?

Sat Feb 11 , 2023
जबलपुर (Jabalpur)। ज्योतिष पीठ के शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती (Shankaracharya Swami Avimukteshwarananda Saraswati) ने शुक्रवार को राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (RSS) प्रमुख मोहन भागवत (Mohan Bhagwat) के उस बयान का मखौल उड़ाया जिसमें उन्होंने कथित तौर पर दावा किया था कि जाति व्यवस्था ‘पंडितों’ ने बनाई है। सरस्वती ने संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि […]