इंदौर न्यूज़ (Indore News) मध्‍यप्रदेश

भूमाफिया वाधवानी ने पंजाब और दिल्ली में काटी फरारी

  • 15 दिन घर में भी रहा, पुलिस को नहीं लगी भनक
  •  वीडियो कॉलिंग पर करता था बात

इंदौर। बहुचर्चित पुष्प विहार जमीन घोटाले मामले में गिरफ्तार भूमाफिया (Bhumafia) ओमप्रकाश वाधवानी (Omprakash Wadhwani) निवासी गुमाश्ता नगर से कल रात एसआईटी (SIT) की टीम ने खजराना थाने (Khajrane Police Station) में पूछताछ की। इस दौरान उसने बताया कि दिल्ली, अमृतसर, पंजाब व अन्य क्षेत्रों में फरारी काटी। यही नहीं, 15 दिन तो उसने घर में रही रहकर बिताए थे, मगर पुलिस को भनक तक नहीं लगी थी। वो मोबाइल पर वीडियो कॉलिंग के जरिए बात करता था।



एसआईटी (SIT) प्रभारी देवेन्द्र मरकाम ने बताया कि मजदूर पंचायत गृह निर्माण संस्था द्वारा पुष्प विहार कॉलोनी काटी गई थी, जहां वाधवानी ने संस्था का बेशकीमती प्लॉट गलत तरीके से ले लिया था। उसके मामा केशव नचानी (हनी) को 2 माह पूर्व एसआईटी की टीम ने उदयपुर से गिरफ्तार (Arrest) किया था। वो दीपक मद्दा का साथी है, जिन्होंने मिलकर कई जमीनों के घोटाले किए थे। पकड़ाए आरोपी ओमप्रकाश वाधवानी ने बताया कि उसने पंजाब, अमृतसर व दिल्ली में 4 माह तक फरारी काटी। कल जब उसे भोपाल बायपास से पकड़ा तो उस वक्त वो दिल्ली भागने की तैयारी में था। उसके कब्जे से बैग, कपड़े आदि सामान मिला है। मरकाम ने बताया कि वाधवानी नए-नए नम्बरों पर बात करता था। ज्यादातर बात वो वीडियो कॉलिंग से करता था। उसके कब्जे से एक आईफोन जब्त किया गया है, जिसकी कॉल डिटेल निकाली जा रही है। आज उसे कोर्ट में पेश किया जाएगा।

 

Share:

Next Post

INDORE : 1 टन निकला वैक्सीन का कचरा

Thu Jun 24 , 2021
टीके के रिकॉर्ड के साथ बॉयोवेस्ट के निपटान का भी रिकॉर्ड बनाया इन्दौर। वैक्सीनेशन महाभियान (Vaccination campaign) के प्रथम दिन इन्दौर शहर में लगाई गई रिकॉर्ड वैक्सीन (v)  के चलते लगभग 1 टन बॉयोमेडिकल वेस्ट (Biomedical Waste), यानी सिरिंज और खाली वायल के साथ कॉटन आदि इकट्ठा हो गया, जिसका निपटान अलग-अलग श्रेणी के वेस्ट […]