img-fluid

ईरान से तीसरे विमान की लैंडिंग, अब तक 517 भारतीयों की हुई वापसी

June 21, 2025

डेस्क: इजराइल-ईरान (Israel and Iran) के बीच पिछले कुछ समय से तनाव बढ़ गया है. दोनों एक दूसरे पर मिसाइल और ड्रोन (Missiles and Drones) दाग रहे हैं. इसी बीच भारत (India) अपने नागरिकों (Citizens) को सुरक्षित ईरान (Iran) से वापस लेकर आ रहा है. भारत ने अपने नागरिकों को युद्धस्थल ईरान से वापस लाने के लिए ऑपरेशन सिंधु (Operation Sindhu) लॉन्च किया है. इस ऑपरेशन के तहत अब तक 517 भारतीय वापस आ चुके हैं. विदेश मंत्रालय (Ministry of External Affairs) की 2025 की रिपोर्ट के मुताबिक, ईरान में 10 हजार 765 भारतीय रहते हैं. ऑपरेशन सिंधु के तहत शनिवार 21 जून को ईरान से सुरक्षित भारतीयों की तीसरी फ्लाइट भारत पहुंची है. 117 भारतीय नागरिकों को अश्गाबात, तुर्कमेनिस्तान से देश वापस लाया गया है.



विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने ईरान से भारतीयों को वापस लाए जाने की जानकारी देते हुए पोस्ट किया. उन्होंने कहा, अश्गाबात, तुर्कमेनिस्तान से लोगों को लेकर फ्लाइट 21 जून को 03:00 बजे नई दिल्ली में उतरी, जो ईरान से भारतीयों को घर लेकर आई. उन्होंने आगे कहा, ऑपरेशन सिंधु के तहत अब तक ईरान से 517 भारतीय नागरिक भारत लौट आए हैं. इससे कुछ ही घंटे पहले, शुक्रवार (जून 20) की देर रात, एक और फ्लाइट, मशहद, ईरान से, 290 भारतीय छात्रों को भारत लेकर आई है.

ईरान से भारत लौटे जफर अब्बास नकवी ने बताया, जब हमले होने लगे तब हमने भारत सरकार से संपर्क किया. कार्रवाई इतनी तेजी से हुई कि हम शब्दों में अपना आभार व्यक्त नहीं कर सकते. प्रधानमंत्री मोदी और उत्तर प्रदेश CM योगी आदित्यनाथ को बहुत बहुत धन्यवाद देता हूं जिन्होंने हमारे लिए सारे इंतजाम किए. ईरान से भारत लौटी जिया कुलसुम ने कहा, ईरान में हम बहुत परेशान हो गए थे, दहशत में थे. सरकार ने हमारा बहुत साथ दिया और सुरक्षित अपने वतन पहुंचा दिया.

Share:

  • ईरानी ड्रोनों और मिसाइलों को रोकने इजरायल ने तैनात किया बराक सिस्टम, जानिए क्‍या है ये सुरक्षा कवच?

    Sat Jun 21 , 2025
    नई दिल्‍ली । ईरान (Iran) के ताबड़तोड़ मिसाइल और ड्रोन हमलों (missile and drone attacks) को देखते हुए इजरायली वायु सेना (Israeli Air Force) ने अब अपने हवाई क्षेत्र में प्रवेश करने वाले ईरानी ड्रोनों और मिसाइलों को रोकने के लिए पहली बार उन्नत किस्म की “बराक” वायु रक्षा प्रणाली (Barak Air Defense System) की […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved