बड़ी खबर भोपाल न्यूज़ (Bhopal News) मध्‍यप्रदेश

मप्र में ‘डेंगू से जंग जनता के संग’ अभियान का 15 को शुभारंभ

– मुख्यमंत्री की अपील- हर नागरिक डेंगू के प्रसार को रोकने में हो सहभागी

भोपाल। मध्य प्रदेश में कोरोना तो फिलहाल नियंत्रण में है, लेकिन डेंगू लगातार पैर पसार रहा है। यहां सभी जिलों में डेंगू के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है। इसी को देखते हुए आगामी 15 सितम्बर को प्रदेशभर में ‘डेंगू से जंग जनता के संग’ अभियान शुरू होगा। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने जनता से कोरोना से बचाव के लिए आवश्यक सावधानियां बरतने के साथ ही डेंगू के प्रसार को रोकने में सहयोग की अपील की है।

मुख्यमंत्री ने रविवार को जारी बयान में कहा कि हमारे घरों के आस-पास अनावश्यक रूप से पानी का जमाव होने से डेंगू पैदा करने वाले लार्वा को पनपने का मौका मिलता है। जागरुकता से कोरोना और डेंगू के साथ ही अन्य संक्रामक रोगों को रोका जा सकता है। उपचार से बेहतर है, एहतियात। उन्होंने विभिन्न जनमाध्यमों से प्रदेश के नागरिकों से आग्रह किया है कि 15 सितम्बर को “डेंगू से जंग जनता के संग” अभियान में शामिल होकर डेंगू की जड़ों पर प्रहार करें और अपनी एवं परिजनों सहित आस-पड़ोस के लोगों की स्वास्थ्य की रक्षा में सहभागी बनें।


मुख्यमंत्री ने कहा कि पिछले डेढ़ साल से हम लगातार कोरोना के खिलाफ जंग लड़ रहे हैं। जनता के सहयोग से यह संभव हुआ है। मुझे यह कहते हुए संतोष है कि तात्कालिक रूप से कोरोना पर नियंत्रण पाने में हम लोग सफल रहे हैं। सावधानी जरूरी है और कोविड से जंग में सबसे महत्वपूर्ण है वैक्सीनेशन। हम टीका लगवाएं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कुशल नेतृत्व में वैक्सीनेशन का काम मध्यप्रदेश में भी तेजी से चल रहा है। प्रधानमंत्री फ्री में वैक्सीन हमें दे रहे हैं। मध्यप्रदेश में अब तक 75 प्रतिशत से ज्यादा भाई-बहनों को, पात्र आबादी को वैक्सीन का पहला डोज़ लगाया जा चुका है, लेकिन अभी भी लोग वैक्सीनेशन का लाभ लेने से बचे हुए हैं। हमारा संकल्प है कि 30 सितम्बर तक प्रदेश की पात्र जनसंख्या को वैक्सीन का पहला डोज़ लगा देंगे।

मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि याद रखिए केवल पहला टीका पर्याप्त नहीं है। पहले टीके के बाद दूसरा टीका लगवाना मतलब वैक्सीन का दूसरा डोज़ लेना भी जरूरी है और इसलिए अगर पहला टीका लगवाने के बाद समयावधि पूरी हो गई हो तो दूसरा टीका लगवाना मत भूलिए, तभी कोविड से पूरी सुरक्षा आपको मिलेगी। उन्होंने अब तक प्रथम डोज़ या दोनों डोज़ न लगवा सके नागरिकों से आग्रह किया है कि अपने निकट के वैक्सीनेशन सेंटर पर जाएं। तत्काल टीका लगवाएं और केवल आप ही नहीं परिवार में अगर कोई बचा हो जो टीका न लगवा पाया हो तो अपने परिजनों को टीका लगवाएं, पड़ोसियों को टीका लगवाएं, रिश्तेदारों को टीका लगवाएं, ग्रामवासियों को टीका लगवाएं, यह आपकी भी ड्यूटी है कि कोई बिना टीके के न रहे।

चौहान ने कहा कि वैक्सीनेशन महाअभियान 17 सितम्बर को फिर होने वाला है। उस दिन प्रधानमंत्री मोदी का जन्मदिन भी है। उस दिन व्यापक पैमाने पर अभियान चलाकर टीके लगवाए जाएंगे। मेरी आपसे प्रार्थना है कि आपके गाँव में, आपके मोहल्ले में, आपके वार्ड में, अगर कोई रह गया हो तो खोज-खोज कर कन्वेंस करके टीके लगवाएं। उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश में हम लगभग 75 हजार टेस्ट रोज कर रहे हैं, लेकिन एक दिक्कत आ रही है कुछ लोग टेस्ट के लिए सैम्पल देने से इनकार कर रहे हैं। ये बिल्कुल ठीक नहीं है। याद रखिए, कोविड संक्रमण का पता करने का एक ही तरीका है कि हम टेस्ट अधिकतम करते रहें।

मुख्यमंत्री ने कहा कि 15 सितम्बर को “डेंगू से जंग जनता के संग” अभियान चलाने का भी फैसला लिया गया है। प्रदेश में डेंगू के मामले सामने आए हैं। इसे देखते हुए यह अभियान चलाने का निर्णय लिया गया। सरकारी अमला अपना काम करेगा, कर भी रहा है। फॉगिंग, लार्वा नष्ट करना, स्वच्छता, जहाँ जल भराव है, वहाँ दवाई डालना आदि कार्य शासकीय अमला करेगा। लेकिन यह जंग भी जनता के सहयोग से लड़नी है। इसलिए मेरी आपसे अपील है कि आप कम से कम अपने घर में अगर कहीं सात दिन हो गए हों पानी भरे हुए, तो ऐसे जल का जमाव नहीं होने दें। ज्यादा दिन तक किसी भी पानी की टंकी में, बर्तन में, गड्ढे में और कूलर में, अगर कहीं भी पानी भरा है तो तत्काल उस पानी को खाली करवाएँ। गड्ढे इत्यादि में दवा डाली जा सकती है लार्वा मारने की। स्वच्छता जरूरी है।

चौहान ने कहा कि हमने तय किया है कि 15 सितम्बर को सबेरे 10 बजे से लेकर 10.30 बजे के बीच आधा घंटा इस अभियान के लिए अपना समय निकालना है। नागरिकों के सहयोग से यह अभियान निश्चित ही सफल होगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि आवश्यक हो तो अपने घर की सफाई कीजिए। हम वो परिस्थितियाँ न रहने दें जिसके कारण लार्वा पनपे। इसके लिए आपका सहयोग जरूरी है। मुख्यमंत्री ने विश्वास व्यक्त किया कि डेंगू से जंग मिलकर लड़ेंगे और जीतेंगे। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

Next Post

MP: आईटी पार्कों में भूखंड-निवेशकों को शानदार मौका

Mon Sep 13 , 2021
भोपाल। मध्यप्रदेश के भोपाल, इंदौर और जबलपुर के आईटी पार्कों में आईटी कम्पनियों और संस्थाओं के लिए भूखंड लेने का सुनहरा अवसर है जहां वे स्थानीय युवाओं को रोजगार प्रदाताओं के साथ ही अंतरराष्ट्रीय आईटी कम्पनियों के साथ स्वस्थ्य व्यावसायिक प्रतिस्पर्धा भी कर पाएंगे। विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग के प्रमुख सचिव अमित राठौर ने रविवार […]