टेक्‍नोलॉजी

Samsung Galaxy F22 फोन की लॉन्चिग का खुलासा, दमदार फीचर्स के साथ भारत में इस दिन होगा लॉन्‍च

टेक कपंनी सेमसंग का Samsung Galaxy F22 स्मार्टफोन भारत (India) में लॉन्चिग को लेकर लंबे समय से चर्चा में बना हुआ था । अब Samsung Galaxy F22 फोन भारत में 6 जुलाई को लॉन्च किया जाएगा, जिसकी पुष्टि दक्षिण कोरियन कंपनी ने Flipkart के माध्यम से की है। ई-कॉमर्स वेबसाइट की लिस्टिंग के अनुसार, Samsung Galaxy F22 स्मार्टफोन 90 हर्ट्ज़ एचडी+ डिस्प्ले, 48 मेगापिक्सल क्वाड रियर कैमरा सेटअप और 6,000 एमएएच की बैटरी से लैस होगा। यह स्मार्टफोन गैलेक्सी एफ सीरीज़ के तहत आने वाला चौथा फोन होगा जिसे इस साल पेश किया जाएगा। Samsung ने इससे पहले अप्रैल महीने में Galaxy F02s और Galaxy F12 स्मार्टफोन को लॉन्च किया था, फरवरी महीने में Galaxy F62 को लॉन्च किया गया था। Samsung Galaxy F22 स्मार्टफोन कथित रूप से मीडियाटेक हीलियो जी80 प्रोसेसर से लैस होगा, जिसकी जानकारी गूगल प्ले कॉन्सोल लिस्टिंग के जरिए सामने आई है।

Samsung Galaxy F22 स्मार्टफोन की सेल Flipkart पर शुरू होगी और लिस्टिंग के जरिए फोन के कुछ प्रमुख स्पेसिफिकेशन्स की जानकारियों का खुलासा होता है। लिस्टिंग के अनुसार, इस स्मार्टफोन में 6.4 इंच एचडी+ एमोलेड डिस्प्ले दिया जाएगा, जिसमें 90 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट मौजूद होगा। इसके अलावा, Samsung स्मार्टफोन में क्वाड रियर कैमर सेटअप स्थित होगा, जिसका प्राइमरी कैमरा 48 मेगापिक्सल का होगा। फोन की बैटरी 6,000 एमएएच की होगी।


यह स्मार्टफोन कथित रूप से गूगल प्ले कॉन्सोल वेबसइट पर स्पॉट किया गया है। लिस्टिंग के जरिए खुलासा होता है कि इस स्मार्टफोन में 720×1339 पिक्सल रिजॉल्यूशन का डिस्प्ले मौजूद होगा और यह फोन एंड्रॉयड 11 के साथ काम करेगा। इन सब के अलावा, यह फोन मीडियाटेक MT6769T प्रोसेसर से लैस होगा, जो कि मीडियाटेक हीलियो जी80 प्रोसेसर हो सकता है इसके साथ कंपनी 4 जीबी रैम जोड़ सकती है।

इन स्पेसिफिकेशन्स को देखकर प्रतीत होता है कि Samsung Galaxy F22 स्मार्टफोन Galaxy A22 फोन का रीब्रांडेड वर्ज़न हो सकता है, जो कि इस साल की शुरुआत में यूरोप में लॉन्च हुआ था। हालांकि, इन फोन की बैटरी क्षमता एक-दूसरे से अलग हो सकती है। गैलेक्सी एफ22 स्मार्टफोन 6,000 एमएएच बैटरी से लैस होगा, वहीं गैलेक्सी ए22 यूरोपियन वर्ज़न 5,000 एमएएच पैक के साथ आया था।

इसी दौरान, सैमसंग ने भारत में Samsung Galaxy F22 को अपने यूरोपीय वर्ज़न की तुलना में कुछ बदलाव के साथ लॉन्च किया है, जिसमें रैम और स्टोरेज कॉन्फिग्रेशन आदि शामिल है। फिलहाल यह देखना दिलचस्प होगा कि इन दो डिवाइस में अन्य अंतर क्या होंगे और दक्षिण कोरियाई कंपनी गैलेक्सी एफ22 की भारतीय कीमत क्या रखती है।

Share:

Next Post

रसोई गैस की कीमतों में बढ़ोतरी के बाद चिदंबरम ने कहा, 'मोदी है, मुमकिन है'

Thu Jul 1 , 2021
नई दिल्ली। देश के विभिन्न हिस्सों में पेट्रोल की कीमतों में सौ का आंकड़ा पार करने के बाद, पिछले कुछ महीनों में रसोई गैस (LPG) की कीमतों में भी तेजी (Hike) आई है। इसपर कांग्रेस नेता और पूर्व वित्त मंत्री पी. चिदंबरम ( P. Chidambaram) ने प्रधानमंत्री पर निशाना साधते हुए कहा, “मोदी है,तो मुमकिन […]