टेक्‍नोलॉजी

68W की फास्ट चार्जिंग के साथ लॉन्‍च हुआ Lenovo का नया फोन, जानें कीमत व अन्‍य खूबियां

नई दिल्ली । स्मार्टफोन ब्रांड लेनोवो (Lenovo) ने अपने फ्लैगशिप फोन Lenovo Legion Y70 को लॉन्च कर दिया है। इस फोन को फिलहाल घरेलू मार्केट में पेश किया गया है। इस फोन के साथ कंपनी ने Xiaoxin Pad Pro 2022 टैबलेट को भी मार्केट में पेश किया है। Lenovo Legion Y70 फोन में क्वॉलकॉम Snapdragon 8+ Gen 1 प्रोसेसर और 6.67 इंच की OLED डिस्प्ले देखने को मिलती है। फोन में 16 जीबी तक रैम और 512 जीबी तक स्टोरेज दी गई है। फोन में HDR10+ और Dolby Vision का सपोर्ट भी दिया गया है। चलिए इस फोन की अन्य स्पेसिफिकेशन और फीचर्स के बारे में जानते हैं।


Lenovo Legion Y70 की कीमत
फोन को गेमिंग फोन के तौर पर लॉन्च किया गया है। इसमें तीन कलर ऑप्शन आइस व्हाइट, टाइटेनियम ग्रे और फ्लैम रेड मिलते हैं। साथ ही फोन को तीन स्टोरेज में पेश किया गया है। फोन के 8 जीबी रैम के साथ 128 जीबी स्टोरेज को 2,970 युआन (लगभग 34,908 रुपये) है। जबकि 12 जीबी रैम के साथ 256 जीबी स्टोरेज को 3,370 युआन (लगभग 39,611 रुपये) और 16 जीबी रैम के साथ 512 जीबी स्टोरेज को 4,270 युआन (लगभग 50,157 रुपये) है।

Lenovo Legion Y70 की स्पेसिफिकेशन
Lenovo Legion Y70 में 6.67 इंच फुलएचडी प्लस OLED डिस्प्ले दी गई है, जो 144Hz रिफ्रेश रेट और 1,000 निट्स की ब्राइटनेस दी गई है। डिस्प्ले HDR10+ और Dolby Vision का सपोर्ट भी करती है। फोन में Qualcomm Snapdragon 8+ Gen 1 प्रोसेसर और लिक्विड वेपर चेम्बर फीचर मिलता है।

Lenovo Legion Y70 का कैमरा
फोन में ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलता है, जो 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 13 मेगापिक्सल का सेकेंडरी और 2 मेगापिक्सल का तीसरा सेंसर मिलता है। सेल्फी के लिए फोन में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलता है।

Lenovo Legion Y70 की बैटरी
Lenovo Legion Y70 में 5,100mAh की बैटरी मिलती है, जो 68W की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है। सिक्योरिटी के लिए फोन में फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है।

Share:

Next Post

बिहार मे मंत्री तेज प्रताप की विभागीय बैठक में उनके 'जीजाजी' के शामिल होने पर छिड़ा विवाद

Fri Aug 19 , 2022
पटना । बिहार में (In Bihar) मंत्री तेज प्रताप यादव (Minister Tej Pratap Yadav) की विभागीय बैठक में (In the Departmental Meeting) उनके ‘जीजाजी ‘ (His ‘Brother-in-Law’) के शामिल होने पर (Over the Participation) विवाद छिड़ गया (Controversy Erupted) है । तेज प्रताप की विभागीय बैठक में उनके ‘जीजाजी’ यानी मीसा भारती के पति शैलेश […]