बड़ी खबर

LG का CM केजरीवाल को पत्र, कहा- दो साल से MCD का 383 करोड़ बकाया करें जारी

नई दिल्ली। दिल्ली के उपराज्यपाल ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को पत्र लिखा है। पत्र में उन्होंने कहा है कि 2 साल से लंबित शिक्षा और स्वास्थ्य से संबंधित एमसीडी की 383.74 करोड़ रुपए की राशि जारी की जाए। उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने पत्र में लिखा है कि विधानसभा द्वारा पहले ही पारित इस राशि को बिना किसी वजह रोके जाने से दिल्ली में प्राथमिक शिक्षा और स्वास्थ्य पर असर पड़ रहा है।


बता दें कि दिल्ली का उपराज्यपाल बनने के बाद से ही विनय कुमार सक्सेना और दिल्ली की आप सरकार के बीच तकरार बना हुआ है। इस बीच उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना की तरफ से पत्र लिखकर दो साल से लंबित शिक्षा और स्वास्थ्य से संबंधित एमसीडी की 383.74 करोड़ रुपये की राशि जारी करने को कहा है। इस पर अभी आप की तरफ से प्रतिक्रिया नहीं आई है।

Share:

Next Post

मध्य प्रदेश में जल्द लागू होगी आत्महत्या रोकथाम नीति, कमेटी गठित

Wed Sep 7 , 2022
भोपाल। मध्य प्रदेश में बढ़ते आत्महत्या के मामलों को देखते हुए शिवराज सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। प्रदेश सरकार इसकी रोकथाम के लिए सुसाइड प्रिवेंशन पॉलिसी/आत्महत्या रोकथाम नीति लाने वाली है। एमपी देश में यह पॉलिसी लाने वाला पहला राज्य होगा। दरअसल, इसे लेकर प्रदेश के चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने जानकारी देते […]