व्‍यापार

LIC का लाभ 5 गुना से अधिक बढ़कर 13191 करोड़, वित्त वर्ष 2022-23 के दौरान 35997 करोड़ का शुद्ध मुनाफा

नई दिल्ली। भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) का 2022-23 की चौथी तिमाही में समेकित शुद्ध लाभ 5 गुना से अधिक बढ़कर 13,191 करोड़ रुपये पहुंच गया। एक साल पहले की समान अवधि में यह आंकड़ा 2,409 करोड़ था।

हालांकि, एलआईसी की कुल आय 2,15,487 करोड़ से घटकर 2,01,022 करोड़ रह गई। पहले साल की प्रीमियम से कमाई भी घटकर 12,852 करोड़ रह गई। पूरे वित्त वर्ष 2022-23 के दौरान एलआईसी का शुद्ध लाभ करीब 9 गुना बढ़कर 35,997 करोड़ पहुंच गया।

प्रति शेयर तीन रुपये का मिलेगा लाभांश

एलआईसी ने बुधवार को बताया कि उसके बोर्ड ने 2022-23 के लिए प्रति शेयर तीन रुपये लाभांश देने की सिफारिश की है। उधर, मार्च, 2022 अंत तक कंपनी का सकल एनपीए 6.03 फीसदी से घटकर 2.56 फीसदी के स्तर पर आ गया।


अदाणी समूह के शेयरों में निवेश मूल्य 44,670 करोड़

अदाणी समूह की कंपनियों के शेयरों में लगातार तीन सत्रों की तेजी से एलआईसी का निवेश मूल्य बढ़कर 44,670 करोड़ रुपये पहुंच गया। 30 जनवरी को यह 30,122 करोड़ रुपये और 27 जनवरी को यह 56,142 करोड़ रुपये था। अप्रैल से अब तक एलआईसी के निवेश मूल्य में 5,500 करोड़ की तेजी आई है। एलआईसी का अदाणी पोर्ट एंड एसईजेड में 9.12 फीसदी हिस्सा है। बुधवार को इसमें निवेश मूल्य 14,145 करोड़ रहा। अदाणी एंटरप्राइजेज में निवेश मूल्य 12,017 करोड़ रहा।

Share:

Next Post

केंद्र के अध्यादेश को लेकर केजरीवाल को मिला 6 दलों का साथ, कांग्रेस ने बनाई दूरी

Thu May 25 , 2023
नई दिल्ली (New Delhi)। दिल्‍ली सरकार और केंद्र सरकार (Delhi Government and Central Government) के बीच आपसी समजस्‍य अभी भी नहीं बन पा रही है। हाल ही में दिल्ली में अफसरों के ट्रांसफर-पोस्टिंग मुद्दे (transfer-posting issues of officers) पर सुप्रीम कोर्ट (SC) के फैसले के बाद केंद्र सरकार अध्यादेश लाई है। आम आदमी पार्टी (AAP) […]