विदेश व्‍यापार

एलन मस्क की तरह गौतम अडानी भी इस साल दौलत गंवाने में नंबर वन

मुंबई (mumbi)। दुनिया में अगर रईसों की लिस्‍ट (list of nobles) देखों तो इसमें बहुत से ऐसे नाम हैं जिनकी संपत्ति (property) आए दिन कम ज्‍यादा होती रहती है, लेकिन कभी इनकी सपत्ति अचानक इतनी कम हो जाती है कि यह भी सूची में उनका नाम जुड़ जाता है। ऐसा ही हुआ है कि एशिया के सबसे बड़े रईस भारतीय उद्योगपति गौतम अडानी (Asia’s richest Indian industrialist Gautam Adani) के साथ।

एक रिपोर्ट के अनुसार आडानी  (Adani) को नए साल में ऐसा झटका लगा है। एक झटके में उनकी सपत्ति में भारी गिरावट देखी गई। ब्लूमबर्ग बिलेनियर इंडेक्स में तीसरे स्थान से लुढ़क कर 7वें पर आ गए हैं। वहीं इस साल दौलत गंवाने वालों की लिस्ट में टॉप पर पहुंच गए हैं। अडानी के नेटवर्थ में आई इस कमी के पीछे उनकी कंपनियों के शेयरों में भारी गिरावट है। इस साल अबतक उन्होंने करीब 227,385 करोड़ रुपये गंवा चुके हैं।

इससे पहले टेस्ला के सीईओ एलन मस्क (Tesla CEO Elon Musk) को एक ही झटके में 53 हजार करोड़ रुपये का फटका लगा था। वे दुनिया के सबसे रईस अरबपति (richest billionaire) के ताज को गंवा दिया था। पिछले साल फ्रांस के बुजुर्ग अरबपति बर्नार्ड अरनॉल्ट (Bernard Arnault) ने ही एलन मस्क को पछाड़ा है। फोर्ब्स के रियल टाइम नेटवर्थ (forbes real time net worth) के मुताबिक एलन मस्क दुनिया के दूसरे सबसे रईस अरबपति बने हुए हैं। बीते कुछ दिनों से दोनों अरबपतियों की दौलत में उतार-चढ़ाव हो रहा है और इसी वजह से रैंकिंग पर भी असर पड़ रहा है। तो दूसरी ओर इस बार एशिया के सबसे बड़े रईस भारतीय उद्योगपति गौतम अडानी को नए साल में झटका लगा है। ब्लूमबर्ग बिलेनियर इंडेक्स में तीसरे स्थान से लुढ़क कर 7वें पर आ गए हैं।



दूसरी ओर, मुकेश अंबानी भी अब 5.77 अरब डॉलर गंवाकर दुनिया के अमीरों की लिस्ट में 13वें और दौलत गंवाने वालों की लिस्ट में तीसरे स्थान पर हैं। अडानी ग्रुप की कंपनियों के शेयर शुक्रवार को भी 20 फीसद तक टूट गए। दो दिन पहले ही अमेरिकी निवेश शोध कंपनी हिंडनबर्ग ने एक रिपोर्ट जारी कर इस समूह पर अनुचित कारोबार से संबंधित गंभीर आरोप लगाए थे।

ब्लूमबर्ग बिलेनियर इंडेक्स के लेटेस्ट अपडेट में अडानी अब सातवें नंबर पर हैं। इनसे आगे लैरी एलिशन, वॉरेन बफेट, बिल गेट्स, जेफ बेजोस, एलन मस्क और बर्नार्ड अर्नाल्ट हैं। अडानी की कुल दौलत 120.7 अरब डॉलर से घटकर 92.7 अरब डॉलर रह गई है।

Share:

Next Post

असम के CM हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा, मां बनने के लिए लंबा इंतजार ठीक नहीं

Sun Jan 29 , 2023
सिलचर (Silchar)। असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा (Assam Chief Minister Himanta Biswa Sarma) ने महिलाओं को लेकर ऐसा बयान दिया कि अब उनकी हर तरफ आलोचना की जा रही है। दरअसल, एक कार्यक्रम में सीएम (CM) ने कहा कि मां बनने की सबसे सही उम्र 22 से 30 वर्ष के बीच है। महिलाओं को […]