img-fluid

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तरह अरविंद केजरीवाल भी झूठे वादे करने में माहिर हैं – कांग्रेस सांसद राहुल गांधी

January 14, 2025


नई दिल्ली । कांग्रेस सांसद राहुल गांधी (Congress MP Rahul Gandhi) ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तरह (Like Prime Minister Narendra Modi) अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) भी झूठे वादे करने में माहिर हैं (Is also an expert in making False Promises) ।


लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने दिल्ली के सीलमपुर में ‘जय बापू, जय भीम, जय संविधान’ जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी की तरह अरविंद केजरीवाल भी झूठे वादे करते हैं।
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा, “नरेंद्र मोदी और केजरीवाल ने कहा था कि महंगाई कम करेंगे, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। महंगाई लगातार बढ़ती जा रही है। गरीब लोग और गरीब होते जा रहे हैं। वहीं अमीर लोग और अमीर होते जा रहे हैं। केजरीवाल आए और कहा कि दिल्ली साफ कर दूंगा, भ्रष्टाचार मिटा दूंगा, पेरिस बना दूंगा। अब हालात ऐसे हैं कि भयानक प्रदूषण है। लोग बीमार रहते हैं। लोग बाहर नहीं निकल पा रहे हैं। जैसे पीएम मोदी झूठे वादे और प्रचार करते हैं, वैसे ही झूठे वादे केजरीवाल भी करते हैं। इन दोनों में कोई फर्क नहीं है।”

उन्होंने आगे कहा, “जब मैं जातिगत जनगणना की बात करता हूं, तो नरेंद्र मोदी और केजरीवाल के मुंह से एक शब्द नहीं निकलता। क्योंकि दोनों चाहते हैं कि देश में पिछड़ों, दलितों, आदिवासियों और अल्‍पसंख्‍यकों को शासन-प्रशासन व संसाधनों में भागीदारी न मिले। मैंने नरेंद्र मोदी से कह दिया है, आप करें या न करें, लेकिन जिस दिन कांग्रेस की सरकार आएगी, हम आरक्षण को 50 प्रतिशत की सीमा से आगे बढ़ा देंगे। जातिगत जनगणना के प्रस्‍ताव को लोकसभा और राज्यसभा में पास करके दिखाएंगे। केजरीवाल से कहिए कि वो देश के सामने कहें कि आरक्षण की सीमा बढ़ाएंगे, जातिगत जनगणना कराएंगे। हम दिल्ली में कांग्रेस की सरकार बनते ही जातिगत जनगणना कराएंगे।”

राहुल गांधी ने सभा को संबोधित करते हुए कहा, “देश में विचारधारा की लड़ाई चल रही है। देश में एक तरफ वो लोग खड़े हैं, जो कुछ भी हो जाए, लेकिन वह संविधान की रक्षा करते रहेंगे। संविधान में साफ लिखा है कि हिंदुस्तान हर एक हिंदुस्तानी का है।” उन्होंने आगे कहा, “मैं जब तक जिंदा हूं, आप लिख कर ले लो। अगर किसी भी हिंदुस्तानी पर हमला होगा। चाहे वह कोई भी हो, किसी भी धर्म का हो- मुसलमान, हिंदू, सिख, ईसाई हो। किसी भी जाति का हो, दलित हो या पिछड़ा हो। राहुल गांधी वहां आपको उसकी रक्षा करता मिलेगा।”

राहुल गांधी ने भाजपा पर निशाना साधा। उन्होंने कहा, “भाजपा और आरएसएस के लोग संविधान को खत्म करने में लगे हुए हैं। वह नफरत फैलाते हैं और एक भाई को दूसरे भाई से लड़ाने का काम करते हैं। हमने संविधान को बचाने के लिए कश्मीर से कन्याकुमारी तक चार हजार किलोमीटर की यात्रा की।”

Share:

आम आदमी पार्टी पूरे सिस्टम के खिलाफ लड़ रही है - दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल

Tue Jan 14 , 2025
नई दिल्ली । दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Former Delhi Chief Minister Arvind Kejriwal) ने कहा कि आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) पूरे सिस्टम के खिलाफ लड़ रही है (Is Fighting against the Entire System) । अरविंद केजरीवाल ने सीएम आतिशी के खिलाफ एफआईआर दर्ज होने पर मंगलवार को भारतीय जनता पार्टी और […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शनिवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved