मध्‍यप्रदेश

MP: मतदाताओं की जगह पोलिंग बूथ के बाहर लगी चप्पलों की कतारें, चौंकाने वाली है वजह

छतरपुर। मध्य प्रदेश के छतरपुर (Chhatarpur of Madhya Pradesh) में चप्पलों के वोटिंग की लाइन (voting line) लगी है। जिस चप्पल का नंबर आएगा, वह मतदाता वोट डालेगा। इसकी वजह जान आप भी हैरान रह जाएंगे। नज़ारा छतरपुर जिला मुख्यालय (Chhatarpur District Headquarters) से सटे ग्राम सरानी का है, जहां चुनाव के इंतजामों के बीच धूप और पानी का ख्याल नहीं रखा गया है। यहां लोगों को खुद ही जुगाड़ और इंतजाम (gambling and arrangement) करना पड़ रहा है। इसके चलते लोगों को यह देसी तकनीकी जुगाड़ निकाली है। वोट डालने आए लोगों (महिलाओं-पुरुषों) की माने तो शासन-प्रशासन (Government administration) ने वोटिंग स्थान पर कोई पुख्ता इंतजाम नहीं किए। इसके चलते यहां सुबह से ही भारी धूप है। धूप से बचाव के लिए उन्होंने चप्पलों का सहारा लिया है। अपनी जगह चप्पल को लाइन में लगाकर रखा है।


महिलाओं का कहना है कि इस तरह धूप में कब तक खड़े रहें। यहां टेंट और पानी का कोई इंतजाम नहीं है। इस वजह से उन्होंने धूप से बचाव के लिए लाइन में अपनी-अपनी चप्पलों को लाइन में लगाया हुआ है चप्पलें ही उनकी पहचान हैं। अब इसकी चप्पल का नंबर आएगा तो समझो उनका नंबर आएगा और वह अपना वोट डालने जाएगा। छतरपुर के ही बगौता ग्राम पंचायत के चुनावों में वोटर्स को धूप से बचने के लिए गद्दों का सहारा लेते देखा गया। एडीएम मौके पर पहंचे तो उन्होंने स्वीकार किया कि चूक तो हुई है। लापरवाही हुई है। दरअसल, छतरपुर के कई इलाकों में कड़ी धूप के बीच वोटिंग हो रही है। वोटर्स के लिए छांव के इंतजाम नहीं किए गए हैं। इसे लेकर वोटर्स में भी रोष है।

Share:

Next Post

MP: मजदूर को खदान में मिला 3.15 कैरेट का हीरा, 10-12 लाख रुपए अनुमानित कीमत

Sat Jun 25 , 2022
पन्ना। मध्य प्रदेश के पन्ना (Panna of Madhya Pradesh) में एक मजदूर ने 3.15 कैरेट का हीरा खोद निकाला है। स्थानीय विशेषज्ञों (local experts) के मुताबिक इस हीरे की कीमत 10 से 12 लाख रुपये के आसपास होगी। इसे जल्द ही हीरा कार्यालय नीलामी में शामिल करेगा। जिस मजदूर सुरेंद्रपाल लोधी (Surendrapal Lodhi) ने यह […]