खेल

वर्ल्ड चैंपियन के बाद ‘शतकवीर’ बने लियोनल मेसी, हैट्रिक के साथ कायम किया नायाब रिकॉर्ड

नई दिल्ली: फुटबॉल के दिग्गज खिलाड़ी लियोनल मेसी के सितारे इन दिनों गर्दिश में है. अर्जेंटीना को वर्ल्ड कप जिताने के बाद उनकी टीम लगातार मैच जीत रही और लियोनल मेसी एक के बाद एक रिकॉर्ड कायम करते जा रहे हैं. मंगलवार को मेसी ने कैरिबियन टीम क्युरासाओ के खिलाफ हैट्रिक लगाई. मेसी ने अपनी टीम को वर्ल्ड कप चैंपियन बनाने के बाद लगातार दूसरी जीत दिलाई. इस हैट्रिक के साथ ही लियोनल मेसी शतकवीर बन गए.

मंगलवार को अर्जेंटीना की टीम एक दोस्ताना मुकाबले में कैरिबियाई टीम क्युरासाओ के खिलाफ मैच खेलने उतरी. इस मुकाबले में अर्जेंटीना ने अपनी विरोधी टीम को 7-0 से रौंद डाला. मेसी यहां अपने देश अर्जेंटीना के लिए 174वां खेलने उतरे और इस मैच को अपने लिए बेहद खास बना लिया.


मेसी ने लगाया गोल का शतक
मेसी ने पहला गोल 20वें मिनट में दागा. दो डिफेंडर्स को छकाते हुए उन्होंने साइड किक के साथ गोल किया. इस गोल के साथ ही उनका अर्जेंटीना के लिए गोल का शतक पूरा हो गया. वो ऐसा करने वाले अर्जेंटीना के पहले खिलाड़ी हैं. इसके बाद उन्होंने 33वें और 37वें मिनट में गोल दागकर हैट्रिक पूरी की. ये नौवीं बार था जब मेसी ने अर्जेंटीना के लिए हैट्रिक लगाई. मेसी के अब 102 अंतरराष्ट्रीय गोल हो गए हैं और वो सबसे ज्यादा अंतरराष्ट्रीय गोल करने के मामले में तीसरे स्थान पर हैं. क्रिस्टियानो रोनाल्डो इस लिस्ट में सबसे ऊपर हैं जिन्होंने 122 गोल दागे हैं. वहीं ईरान के अली देई 102 गोल दागे हैं.

अर्जेंटीना के सबसे कामयाब खिलाड़ी हैं मेसी
मेसी अपने देश के लिए सबसे ज्यादा गोल दागने वाले खिलाड़ी हैं. उन्होंने 174 मैचों में 102 गोल दागे हैं. दूसरे नंबर पर हैं 1991 में डेब्यू करने वाले गेब्रियल बतिस्तुता जिन्होंने 78 मैचों में 56 गोल दागे हैं. 41 गोल के साथ सर्जिया अगुएरो तीसरे और 35 गोल के साथ हर्नान क्रेस्पो चौथे नंबर पर हैं. वहीं अर्जेंटीना के पहले वर्ल्ड चैंपियन कप्तान डिएगो माराडोना 34 गोल के साथ पांचवें स्थान पर हैं.

Share:

Next Post

कर्नाटक में विधानसभा चुनाव 10 मई को होंगे और नतीजे 13 मई को आएंगे

Wed Mar 29 , 2023
नई दिल्ली । चुनाव आयोग के अनुसार (According to Election Commission) कर्नाटक में विधानसभा चुनाव (Assembly Elections in Karnataka) 10 मई को होंगे (Will be held On 10th May) और नतीजे 13 मई को आएंगे (And Results will be out On 13th May) । 224 सदस्यीय विधानसभा का कार्यकाल 24 मई को समाप्त हो रहा […]