विदेश

कोरोना का कहर: चीन के इस तीसरे शहर में लगा लॉकडाउन, दो करोड़ से ज्यादा लोग घरों में बंद

बीजिंग। चीन में कोरोना वायरस महामारी का कहर बढ़ता जा रहा है। वह भी ऐसे समय जब शी जिनपिंग की सरकार बीजिंग में होने वाले शीतकालीन ओलंपिक खेलों की तैयारी में जुटी है। लगातार खराब होती स्थितियों से निपटने के लिए अब आन्यांग शहर में भी प्रशासन ने लॉकडाउन लगाने का एलान कर दिया है। इसी के साथ अब चीन में कुल तीन शहर ऐसे हैं, जहां कोरोना के केस बढ़ने के बाद सख्त लॉकडाउन लगा दिया गया है।

कहां-कहां लगा लॉकडाउन?
शीतकालीन ओलंपिक से पहले कोरोना के बढ़ते केसों के चलते चीन के शियान और तियानजिन शहर में लॉकडाउन लगाया चुका है। अधिकारियों ने मंगलवार को आन्यांग को भी पूर्ण प्रतिबंध लगाने की घोषणा कर दी। इसी के साथ चीन में अब करीब दो करोड़ लोग अपने घरों में रहने के लिए मजबूर हैं।


आन्यांग की आबादी करीब 55 लाख है। यह हेनान प्रांत के सबसे बड़े शहरों में से एक है। बताया गया है कि पर्यटकों के केंद्र शियान और बंदरगाह वाले तियानजिन में ओमिक्रॉन के क्लस्टर मिलने की वजह से इन्हें बंद किया गया था। लेकिन अब आन्यांग में भी ओमिक्रॉन के मामले बढ़ते देखे जा रहे हैं। यहां शनिवार से लेकर आज तक स्थानीय स्तर पर 84 संक्रमित मिले हैं, इनमें 58 केस सोमवार रात से मंगलवार सुबह के बीच मिले। ऐसे में चीन की सरकार ने अपनी जीरो कोविड-19 नीति के तहत इस शहर को बंद करने के निर्देश जारी कर दिए हैं।

Share:

Next Post

ये कंपनी दे रही वैक्सीन की दोनों डोज लेने वालों को शानदार ऑफर

Tue Jan 11 , 2022
नई दिल्ली। अगर आप भी अक्‍सर फ्लाइट (flight) से यात्रा करते हैं तो यह खबर आपको खुश कर देगी। लेक‍िन इस खबर में बताए गए ड‍िस्‍काउंट को लेने के ल‍िए आपका कोरोना वैक्‍सीन की दोनों डोज लेना जरूरी है। ऐसा होने पर आपको बेस फेयर में 20 प्रत‍िशत का डिस्‍काउंट मिलेगा। गो फर्स्‍ट एयरलाइन (Go […]