देश

ये कंपनी दे रही वैक्सीन की दोनों डोज लेने वालों को शानदार ऑफर

नई दिल्ली। अगर आप भी अक्‍सर फ्लाइट (flight) से यात्रा करते हैं तो यह खबर आपको खुश कर देगी। लेक‍िन इस खबर में बताए गए ड‍िस्‍काउंट को लेने के ल‍िए आपका कोरोना वैक्‍सीन की दोनों डोज लेना जरूरी है। ऐसा होने पर आपको बेस फेयर में 20 प्रत‍िशत का डिस्‍काउंट मिलेगा। गो फर्स्‍ट एयरलाइन (Go First) की बेबसाइट पर दी गई जानकारी में लिखा हैं की ‘वैक्सीनेशन को डबल कीजिए और GoFirst के साथ डबल बेनिफिट पाइए! GoFirst पेश करता है GOVACCI जिसके तहत वैक्सीन की दोनों डोज लगवा चुके लोगों को डोमेस्टिक फ्लाइट्स (domestic flights) पर 20% का डिस्काउंट मिलेगा।’

पहले कोरोना संक्रमण (corona infection) के बाद RT-PCR की न‍िगेट‍िव रिपोर्ट (negative report) दिखाने के बाद ही हवाई सफर की अनुमति थी। अब जब सरकार लगातार वैक्सीनेशन के लिए प्रेरित कर रही है तो एयरलाइन कंपनियां (airline companies) भी यात्र‍ियों को खास ऑफर की पेशकश कर रही हैं। इन ऑफर का मकसद लोगों को वैक्‍सीनेशन के प्रत‍ि भी जागरूक करना है। कुछ समय पहले इंडिगो ने भी यात्रियों को ऐसा ही ऑफर द‍िया था।


ऑफर पाने के लिए इन स्टेप्स को करें फॉलो

  • सबसे पहले आप गो एयर की वेबसाइट पर जाएं।
  • इस दौरान टिकट बुकिंग करते हुए अराइवल और ड‍िपार्चर डिटेल्स डालें।
  • अब यां राइट साइड में दिए गए वैक्सी फेयर ऑप्शन को चुनें।
  • इसके बाद GOVACCI टाइप करके सब्मिट करें।
  • इसके बाद राइट साइड पर ‘वैक्सी ऑफर’ दिखेगा, यहां आपको बुकिंग से जुड़ी जानकारियां मिलेंगी।
  • इस अप्लाई करने के बाद बुकिंग पूरी हो जाएगी।

बुक‍िंग के न‍ियम व शर्तें

  • यह ऑफर केवल डोमेस्‍ट‍िक फ्लाइट के बेस फेयर पर ही लागू होगा।
  • बुकिंग की तारीख से 15 दिन आगे की यात्रा पर आाप इस ऑफर का फायदा उठा सकते हैं।
  • इस ऑफर के तहत आप 31 जनवरी 2022 तक टिकट बुक करा सकते हैं।
Share:

Next Post

ट्रांसजेंडर कैदियों के लिए अलग वार्ड हो, गृह मंत्रालय ने जेल अधिकारियों को दीं एडवाइजरी

Tue Jan 11 , 2022
नई दिल्ली। केंद्रीय गृह मंत्रालय (MHA) ने जेल अधिकारियों से जेलों के अंदर ऐसी व्यवस्था करने को कहा है जिससे, ट्रांसजेंडर कैदियों की पहचान को ना सिर्फ मान्यता मिले, बल्कि उनके अधिकारों के साथ भेदभाव भी न हो। राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो के अनुसार, 2020 में देश भर की जेलों में 70 ट्रांसजेंडर कैदी थे। […]