विदेश

LockDown 6 महीने बाद हटा तो शराब पार्टी करने सड़कों पर उतरे सैकड़ों लोग

बार्सिलोना। भारत समेत दुनिया के कई देशों में कोरोना कहर बरपा रहा है। इस बीच एक ऐसा भी देश है जहां लॉकडाउन खत्म होने के बाद हजारों की तादाद में लोग सड़कों पर उतरे और जश्न मनाया। स्पेन में शनिवार आधी रात के बाद से ही सड़कों पर जश्न का माहौल है। यहां कोरोना के प्रसार को रोकने के लिए लागू 6 महीने की नेशलन इमरजेंसी खत्म हो गई और नाइट कर्फ्यू को हटा लिया गया।

पुलिस को देना पड़ा दखल
मैड्रिड में पुलिस को उन लोगों को सेंट्रल पुएर्ता डेल सोल स्क्वायर के बाहर करना पड़ा जो बिना मास्क लगाये ही नाच-गाना कर रहे थे। ऐसा जश्न देखकर महामारी के पहले के समय की याद ताजा हो गई। पाबंदियों में छूट मिलने के बाद स्पेन के युवा बार्सिलोना के मुख्य चौराहों और समुद्री बीच पर जमा हुए।


काम पर वापस जाने की खुशी
दोस्तों के साथ पहुंचे जुआन कैदविद ने कहा, ‘आजादी, यह थोड़ा डरावना है, आप जानते हैं कोविड-19 के कारण, लेकिन मैं बहुत से लोगों के आसपास रहना महसूस करना चाहता हूं।’बार्सिलोना निवासी 25 वर्षीय व्यक्ति रेस्तरां में काम करने वापस जाने की संभावना को लेकर भी खुश था, जो पिछले सात महीनों से महामारी से संबंधित पाबंदियों के कारण बंद है।

स्थानीय रेस्तरां रविवार से फिर से रात का खाना परोस सकेंगे और रात 11 बजे तक खुले रह सकेंगे। हालांकि प्रति टेबल चार लोगों की सीमा बनी हुई है और भीतर भोजन करने के लिए सीमा 30 फीसदी तक सीमित है।

मैड्रिड में पुलिस ने कहा कि स्थानीय कानून प्रवर्तन अधिकारियों ने 450 से ज्यादा ऐसी घटनाओं को रिपोर्ट किया है जिनमें पाबंदियों का उल्लंघन किया जा रहा था। इसके बाद स्पेन की राजधानी के मेयर ने सोशल मीडिया पर सामने आ रहे जश्न के वीडियो में दिख रहे हालात की निंदा की है।

‘कर्फ्यू खत्म, महामारी नहीं’
मेयर जोस लुइस मार्टिनेज-अल्मीदा ने रविवार को कहा, ‘आजादी का यह मतलब नहीं कि सड़क पर शराब की पार्टी की जाए क्योंकि मैड्रिड में सड़कों पर शराब पीने की अनुमति नहीं है। हम में से हर एक को यह समझने की जरूरत है कि हम एक समाज में रहते हैं और कर्फ्यू खत्म होने का यह मतलब नहीं है कि महामारी खत्म हो गई है।’

Share:

Next Post

Shaadi कराने के नाम पर दो लाख ठगे, बारात लेकर पहुंचे तो दुल्हन व परिवार वाले लापता

Mon May 10 , 2021
भोपाल। शादी (Shaadi) कराने के नाम पर दो लाख रुपए लेने का मामला सामने आया है। दो लाख रुपए देने के बाद जब बारात सागर (Sagar) पहुंची तो वहां दुल्हन और उसका परिवार नहीं मिला। बाराती वापस लौट रहे थे, इसी बीच रिश्ता तय कराने वालों से उनका विवाद हो गया। विवाद बढऩे पर दूल्हे […]