भोपाल न्यूज़ (Bhopal News)

Shaadi कराने के नाम पर दो लाख ठगे, बारात लेकर पहुंचे तो दुल्हन व परिवार वाले लापता

भोपाल। शादी (Shaadi) कराने के नाम पर दो लाख रुपए लेने का मामला सामने आया है। दो लाख रुपए देने के बाद जब बारात सागर (Sagar) पहुंची तो वहां दुल्हन और उसका परिवार नहीं मिला। बाराती वापस लौट रहे थे, इसी बीच रिश्ता तय कराने वालों से उनका विवाद हो गया। विवाद बढऩे पर दूल्हे समेत उसके रिश्तेदारों ने रुपए लेकर धोखा करने वाले आरोपी और उसके साथी के साथ चलती कार में मारपीट की। इतना ही नहीं चलती कार से दोनों को फेंक दिया। हादसे में दोनों को गंभीर चोट आई थी और उनका अस्पताल में इलाज चल रहा था। इलाज के दौरान एक युवक की मौत हो गई, जबकि दूसरे की हालत नाजुक है। पुलिस ने हत्या का प्रकरण दर्ज कर लिया है। पुलिस एक आरोपी को गिर तार कर चुकी है, बाकि तीन आरोपियों की तलाश जारी है। थाना प्रभारी केएन भारद्वाज ने बताया कि जगदीश मैहर (26) अहमदपुर का रहने वाला था। जगदीश और देवकरण मैहर आपस में एक दूसरे को जानते है। देवकरण को शादी करनी थी और जगदीश मैहर ने उसे बताया था कि सागर में एक परिवार है। उन्हें बेटी की शादी करनी है। देवकरण शादी के लिए तैयार हो गया। गत सात अप्रैल को देवकरण अपने रिश्तेदारों में मांगीलाल, चिरोंजीलाल और रामप्रसाद के साथ कार से सागर पहुंचा। उनके साथ जगदीश मैहर (26) और हेमराज मैहर (25) अमदपुर सीहोर मौजूद थे। बारात सागर पहुंची तो वहां दुल्हन और उसका परिवार कोई भी नहीं मिला। इस बात से देवकरण समेत मांगीलाल, चिरोंजीलाल और रामप्रसाद नाराज हो गए। उनका कहना था कि हमारे दो लाख रुपए और गाड़ी का भाड़ा लग गया, लेकिन शादी नहीं हुई।

Share:

Next Post

Mamata Banerjee को हराने वाले Suvendu Adhikari को BJP ने दिया बड़ा तोहफा, मिली ये जिम्मेदारी

Mon May 10 , 2021
कोलकाता। पश्चिम बंगाल विधान सभा चुनाव (West Bengal Assembly Election) में नंदीग्राम सीट से मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) को हराने वाले शुवेंदु अधिकारी (Suvendu Adhikari) का सियासी कद भारतीय जनता पार्टी (BJP) में काफी बढ़ गया और पार्टी ने उन्हें बड़ी जिम्मेदारी दी है। शुवेंदु अधिकारी को विधान सभा में नेता प्रतिपक्ष की जिम्मेदारी […]