जबलपुर न्यूज़ (Jabalpur News)

Police Station में Lockupके बाजू का छज्जा गिरा

  • आज ही दूसरी जगह शिफ्ट होगी चौकी

जबलपुर। जर्जर भवन में निर्मित यादव कालोनी पुलिस चौकी में बीती देररात छत का छज्जा गिर गया, गनीमत रहीं कि उस दौरान लॉकप में न तो कोई बंदी था और न ही घटना स्थल के समीप कोई पुलिस कर्मी वरना बड़े हादसे से इंकार नहंी किया जा सकता था। वहीं बताया जा रहा है कि पुलिस चौकी की जर्जर हालत व बीती रात घटित हुए हादसे के बाद आज गुरुवार को ही पुलिस चौकी को अन्यत्र स्थान पर स्थानातंरित किये जाने की कार्रवाई शुरु कर दी गई है।
प्राप्त जानकारी अनुसार यादव कालोनी मेन रोड स्थित पुलिस चौकी बीते कई वर्षो से किराये के मकान पर संचालित होती आ रहीं है। उक्त भवन पूर्णत: जर्जर हालत में है, लेकिन पुलिस चौकी होने के कारण न तो नगर निगम ने उसे तोडऩे की कार्रवाई की और न ही पुलिस के जवाबदार अधिकारियों ने उस ओर ध्यान दिया। जिसका नतीजा ये हुआ कि बीती रात हुई हल्की बारिस में ही उसका छत का एक बड़ा हिस्सा धड़ाम से नीचे गिर गया। बताया जा रहा है कि हादसे के बाद आनन फानन में पुलिस चौकी शिफ्टिंग की कार्रवाई शुरु कर दी गई है, नई जगह के लिये आदि प्लाजा के समीप जेडीए की बिल्डिंग पर पुलिस चौकी खोलने की जोर अजमाईश की जा रहीं है।

चौकी के अंदर बाथरूम के समीप छत का छज्जा गिरा, जिसमें कोई हताहत नहीं हुआ है। पुलिस चौकी को आज ही दूसरी जगह शिफ्ट करने की कोशिश की जा रहीं है।
अभिलाष मिश्रा, चौकी प्रभारी

Share:

Next Post

14 से 22 वर्षों से आगरा जेल में बंद 'नाबालिगों' को सुप्रीम कोर्ट से मिली अंतरिम जमानत

Thu Jul 8 , 2021
नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट में बृहस्पतिवार को 13 उन दोषियों को अंतरिम जमानत पर रिहा करने का आदेश दिया है जिन्हें अपराध के वक़्त नाबालिग घोषित किया जा चुका है। पिछले हफ्ते शीर्ष अदालत ने इस मामले में यूपी सरकार को नोटिस जारी किया है। जस्टिस इंदिरा बनर्जी की अध्यक्षता वाली पीठ के समक्ष उत्तर […]