बड़ी खबर

मध्य प्रदेश के राज्यपाल लालजी टंडन का निधन


लखनऊ । मध्यप्रदेश के राज्यपाल लालजी टंडन का मंगलवार सुबह यहां निधन हो गया। वह 85 वर्ष के थे। उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री और उनके बेटे आशुतोष टंडन ने ट्विटर पर इसकी जानकारी दी। उन्होंने ट्विटर पर लिखा- ‘बाबूजी नहीं रहे।”

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वयोवृद्ध नेता लालजी टंडन बीते कई दिनों से बीमार थे और उनका लखनऊ के एक अस्पताल में इलाज चल रहा था। जानकारी के अनुसार उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री रहे श्री टंडन ने आज सुबह 5.35 बजे अंतिम सांस ली। उनका अंतिम संस्कार आज शाम किया जायेगा।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी उनके निधन पर दुख जताया है। उत्तर प्रदेश सरकार ने 3 दिन के राजकीय शोक की घोषणा की है।मोदी ने ट्वीट किया, ‘‘लालजी टंडन समाज के लिए किए अपने कामों के लिए हमेशा याद किए जाएंगे। उत्तर प्रदेश में भाजपा को मजबूत करने में उन्होंने अहम भूमिका निभाई। वे एक कुशल प्रशासक थे। कानूनों मामलों की उन्हें गहरी समझ थी। अटल बिहारी वाजपेयी के साथ वे लंबे समय तक और करीब से जुड़े रहे। दुख की इस घड़ी में मेरी संवेदनाएं उनके परिवार के साथ हैं।’’

वहीं, उत्‍तरप्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने उन्‍हें श्रद्धांजलि देतेे हुए ट्वीट किया…

 

Share:

Next Post

बिहार में कोरोना संकट के चलते टल सकता है विधानसभा चुनाव, असमंजस बरकरार

Tue Jul 21 , 2020
पटना । चुनाव आयोग ने बिहार में तय समय पर विधानसभा चुनाव कराने की बात भले ही कही है, लेकिन यहां तेजी से बढ़ता कोरोना संक्रमण इसमें मुश्किलें पैदा कर सकता है। अगर अगस्त तक कोरोना के प्रसार में कमी नहीं आई तो संभवत: विधानसभा चुनाव टलने के आसार बढ़ जाएंगे। फिलहाल आयोग समय पर […]