• img-fluid

    मध्यप्रदेश गृह मंत्री का ऐलान, वैक्सीन लगवाओ, स्कूल-कॉलेज सिनेमा के साथ बरात भी निकालो

  • June 23, 2021

     

    इंदौर। अग्निबाण ने कल ही यह समाचार प्रकाशित किया कि इंदौर सहित प्रदेश में जहां संक्रमण (Infection)  की दर आधा फीसदी से भी कम हो गई और गिनती के ही मरीज मिल रहे हैं। दूसरी तरफ तेज गति से वैक्सीनेशन (Vaccination) भी शुरू हो गया। लिहाजा 1 जुलाई से स्कूल, कॉलेज, कोचिंग क्लास सहित अन्य गतिविधियों को शुरू किया जा सकता है। कल दोपहर गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा (Home Minister Narontam Mishra) ने भी इस आशय का ऐलान कर दिया। उन्होंने स्पष्ट कहा कि वैक्सीन (Vaccine)  लगवाओ और स्कूल-कॉलेज के साथ बैंड-बाजा-बारात भी निकालो।
    हर तरह की गतिविधि के साथ वैक्सीन (Vaccine)  लगवाने की अनिवार्यता जोड़ी जा रही है, जिसके चलते सभी व्यापारिक, धार्मिक सामाजिक, राजनीतिक संगठन जोर-शोर से जुटे हैं। वहीं शासन-प्रशासन का भी जोर है कि शत-प्रतिशत आबादी का जल्द से जल्द वैक्सीनेशन (Vaccination) कर दिया जाए। इंदौर ने तो बाजी मारते हुए 65 फीसदी आबादी को पहला डोज लगा दिया है। इंदौर में गिनती के कोरोना मरीज मिल रहे हैं। कल भी रात को जारी मेडिकल बुलेटिन के मुताबिक मात्र 12 मरीज ही मिले। यही स्थिति प्रदेशभर की है। लिहाजा गृह मंत्री और सरकार के प्रवक्ता नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि कोचिंग क्लास, स्कूल, कॉलेज, सिनेमा जल्द खुल सकते हैं। कॉलेज और कोचिंग में आने वाले 18+ के सभी छात्रों को शत-प्रतिशत वैक्सीन (Vaccine)  लगा दी जाए और सिनेमा में आने वाले हर दर्शक के पास वैक्सीन (Vaccine)  सर्टिफिकेट हो और अगर शादी करने वाले परिवार के भी सदस्यों-परिवार वालों ने वैक्सीन लगवा रखी है तो बैंड, बाजा, बारात निकाली जाए। यानी संभव है कि 1 जुलाई से इंदौर सहित प्रदेश के अधिकांश जिलों में कई प्रतिबंध समाप्त किए जा सकते हैं।

    आज खुला खजराना गणेश मंदिर… सुबह से लगी भीड़
    खजराना गणेश मंदिर (Khajrana Ganesh Temple) को भी आज प्रशासन ने खुलवा दिया, जिसके चलते दर्शन करने वालों की भीड़ सुबह से लगी रही। वहीं 21 जून के अलावा आज भी खजराना गणेश मंदिर (Khajrana Ganesh Temple) में वैक्सीनेशन कैम्प ( Vaccination Camp) लगाया गया है। बटर खिचड़ी, केसरिया खीर का स्वल्पाहार भी वैक्सीनेशन के बाद कराया जा रहा है। 18 साल से अधिक उम्र के सभी लोगों को तुरंत रजिस्ट्रेशन कर हाथों हाथ मंदिर परिसर में ही वैक्सीन लगाई जा रही है। पिछले बुधवार को भीड़ के मद्देनजर मंदिर को बंद रखा गया था। मगर वैक्सीनेशन (Vaccination) के साथ आज दर्शन जनता को कराए जा रहे हैं। दुल्हा-दुल्हन सहित अन्य श्रद्धालुओं ने वैक्सीन (Vaccine) भी लगवाया। पुजारी अशोक भट्ट के मुताबिक 21 जून को 800 से अधिक और आज 2 हजार से ज्यादा दर्शनार्थियों को वैक्सीन लगवा दी जाएगी।

    Share:

    Japan: पानी में दिखी ‘डूबती हुई महिला’, बाहर निकालने के बाद सब रह गए हैरान

    Wed Jun 23 , 2021
    घटना जापान(Japan) की है। यहां किसी ने एक ‘महिला’ को पानी डूबते देखा तो इमरजेंसी सर्विस को फोन कर दिया। रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची। लेकिन जब उन्होंने उस ‘डूबती हुई महिला’ को पानी से बाहर निकाला तो सब चौंक गए। क्योंकि वो कोई असली महिला नहीं बल्कि रबर की एक सेक्स डॉल (sex doll) […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved