भोपाल न्यूज़ (Bhopal News)

अपनों की वजह से विवाद में पड़े बड़े धाम के महंत

  • धीरेन्द्र शास्त्री के भाई को तलाश रही पुलिस, प्रदीप मिश्रा के भांजे के खिलाफ जांच जारी

भोपाल। प्रदेश के चर्चित कुबेरेश्वर और बागेश्वर धाम के महंत अपनों की अपराधिक करतूतों की वजह से विवादों में पड़ गए हैं। बागेश्वर धाम के महंत पंडित धीरेन्द्र शास्त्री के भाई शालिग्राम गर्ग पर छतरपुर पुलिस ने एससी-एसटी और मारपीट का केस दर्ज किया है और तलाश जारी है। इधर कुबेरश्वर धाम के पंडि़त प्रदीप मिश्रा के भांजे के खिलाफ सीहोर की मंडी थाने में धाम पर आई महिला ने शिकायती आवेदन दिया है। जिस पर पुलिस जांच कर रही है। दोनों धामों में श्रद्धालु और सुरक्षाकर्मियों की मौतें भी हुई हैं। जिस पर मानव अधिकार आयोग ने संज्ञान लेकर कलेक्टर, एसपी से जवाब तलब किया है।
कुबेरेश्वर धाम में अभी तक आयोजनों श्रद्धालुओं की सबसे ज्यादा मौतें हो चुकी हैं। कई लोग अभी भी लापता बताए जा रहे हैं। धाम में सुरक्षा में तैनात प्रधान आरक्षक श्याम मीणा की मौत भी हो चुकी है। अभी तक धाम में 5 मौतें होना बताया जा रहा है। इसी तरह बागेश्वर धाम में एक श्रद्धालु की मौत हो चुकी है। राज्य मानव अधिकार आयोग ने संज्ञान लेकर छतरपुर कलेक्टर और एसपी से जवाब मांगा है। धाम में सुरक्षाकर्मी की मौत की सूचना भी आई है।


मारपीट और पैसा लेने के आरोप
कुबेरेश्वर धाम में नीमच जिले के मनासा से आई महिला इंद्रा मालवीय में मंडी थाना पुलिस को दी शिकायती आवेदन में बताया कि धाम में उसके साथ मारपीट की गई। उससे 50 हजार रुपए लिए गए। परिजनों ने रुपए ट्रांसफर किए, तब उसे छोड़ा। आरोप पंडित प्रदीप मिश्रा के भांजे पर लग रहे हैं। हालांकि कुबेरेश्वर धाम समिति का कहना है कि महिला के आरोप झूठे हैं। इस बीच महिला का अपराधिक रिकॉर्ड भी सामने लाया गया है। इधर भाई पर पुलिस केस दर्ज होने के बाद बागेश्वर धाम के महंत पंडित धीरेन्द्र शास्त्री ने चुप्पी तोड़ी है। उन्होंने बयान जारी कर कहा है कि भाई हो या कोई जो जैसा करेगा, कानून अपना काम करेगा।

सवालों में राजनीतिक दलों की चुप्पी
बागेश्वर धाम और कुबेरेश्वर धाम अलग-अलग कारणों की वजह से विवादों में हैं। दलित परिवार की बेटी की शादी में धमकाया। श्रद्धालु, पुलिस जवानों की मौत हो चुकी है, लेकिन इस मामले में किसी भी राजनीतिक दल का बयान नहीं आया है। यह बात अलग है कि दोनों धामों में सभी राजनीतिक दलों के नेता हाजिरी लगा चुके हैं। वोट बैंक की वजह से धामों के खिलाफ बोलने से बच रहे हैं।

Share:

Next Post

शौच कर रहे युवक को बदमाश भाईयों ने मारी गोली

Wed Feb 22 , 2023
पुरानी रंजिश का बदला लेने दिया गया वारदात को अंजाम भोपाल। कोलार थाना क्षेत्र स्थित सर्वधर्म पुलिया के पास मंगलवार रात बाइक सवार दो बदमाश भाईयों ने शौच कर रहे एक युवक पर फ ायर कर दिया। फ ायर होने के बाद गोली युवक के बाएं पैर में घुटने के पास लगी है। युवक का […]