बड़ी खबर मध्‍यप्रदेश

“सिंधिया बनें सीएम”, महिला सफाईकर्मी की दुआ, जानिए क्या है मामला

ग्वालियर। महाराज की छवि से खुद को दूर करने की कोशिश जुटे केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया (Union Minister Jyotiraditya Scindia) ने एक बार फिर से महिला सफाईकर्मी के पैर छुए (touching the feet of the lady sweeper) और जाहिर करने की कोशिश की कि वे जमीन से जुड़े जनसेवक (land public servant) हैं ना कि किसी रियासत के महाराज. इतना ही नहीं उन्होंने सफाईकर्मियों को देवता बताया है. वहीं महिला सफाईकर्मी सिंधिया के इस व्यवहार से गदगद है।


दरअसल ग्वालियर में स्वच्छता सर्वेक्षण 2022 के तहत शनिवार को जीवाजी विश्विद्यालय के अटल सभागार में स्वच्छता दूतों का सम्मान एवं स्वास्थ्य परीक्षण करने को लेकर एक भव्य आयोजन किया गया था। कार्यक्रम सफाईकर्मियों से जुड़ा था।

मंच से उतरे ज्योतिरादित्य सिंधिया
इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने मंच से उतरकर एक महिला सफाईकर्मी बबिता के पास पहुंचे. उसका हाथ पकड़कर मंच पर ले गए. उससे ना केवल दीप प्रज्वलित कराया बल्कि उसे मंच पर अपने बगल में स्थान भी दिया. सिंधिया का मानना हैं कि सफाईकर्मी हमारे देवता हैं इसलिए उन्होंने उनके पैर छुए. वहीं महिला सफाईकर्मी केन्द्रीय मंत्री सिंधिया के इस अंदाज से गदगद है और कहती हैं कि उसने कभी सोचा नहीं था कि महाराज उसके साथ कभी इस तरह पेश आएंगे।

25 सफाई कर्मियों को दी किट
नगर निगम ग्वालियर द्वारा आयोजित सफाईकर्मियों के सम्मान समारोह में केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने 25 कर्मचारियों को सफाई किट भेंट कर सम्मानित किया. इस मौके पर सिंधिया ने सम्मानित महिला सफाईकर्मियों के पैर छुए और सफाई व्यवस्था में सहयोग करने के लिए उनका आभार माना।

Share:

Next Post

हथेली में यह निशान होता है खास, व्यापार में मिलेगा जबरदस्‍त लाभ

Sun Mar 27 , 2022
नई दिल्ली । हस्तरेखा शास्त्र (palmistry) में हथेली के विभिन्न पर्वत, रेखाएं और चिह्नों (lines and markings) का अध्ययन किया जाता है. हालांकि आमतौर पर माना जाता है कि व्यक्ति के कर्मों के अनुसार हथेली की रेखाएं बलदती रहती हैं. साथ ही ये रखाएं ही भूत, भविष्य, वर्तमान और व्यक्तित्व को दर्शाती हैं. हर इंसान […]