देश धर्म-ज्‍योतिष

महाराष्ट्र: बप्‍पा को भक्‍त ने चढ़ाया 10 किलो सोने का मुकुट, लगभग 5 करोड़ है कीमत

पुणे। महाराष्ट्र (Maharastra) के पुणे में दगडू शेठ हलवाई गणपति (Dagdu Sheth Halwai Ganpati in Pune) को इस वर्ष गणेश उत्सव के दौरान एक भक्त ने 10 किलो सोने से बना मुकुट भेंट(10 kg gold crown) किया है. खास बात यह है कि इस भक्त ने अपना नाम भी गोपनीय रखा है.
दगडू शेठ हलवाई गणपति मंडल (Dagdu Sheth Halwai Ganpati Mandal) के एक ट्रस्टी महेश सूर्यवंशी ने बताया कि पुणे शहर के ही एक उद्योगपति ने चढ़ावे के रूप में सोने का मुकुट भेंट किया है.



इस मुकुट की खासियत है कि इस पर बहुत ही सुन्दर कारीगरी की हुई है और इस कारीगरी में भगवान शंकर और मां पार्वती का चित्र बनाया हुआ है.
इस उद्योगपति ने उसका नाम गोपनीय रखने को कहा है इसलिए मंदिर के ट्रस्टी ने इस दानवीर भक्त का नाम नहीं बताया है.
मंदिर ट्रस्टी ने मुकुट के वजन के अलावा जानकारी देना उचित नहीं समझा. बाजार भाव के हिसाब से इस 10 किलो सोने के मुकुट की कीमत आज की तारीख में तक़रीबन पांच करोड़ रुपये होती है. सिर्फ सोने की कीमत तक़रीबन 4 करोड़ और कारीगरी की कीमत 80 लाख रुपये होती है.

Share:

Next Post

तालिबानी खतरों से निपटने की तैयारी: सुरक्षा बलों को खास प्रशिक्षण, पाक के नापाक मंसूबों के बीच सरकार चौकन्नी

Mon Sep 13 , 2021
नई दिल्ली। अफगानिस्तान (Afghanistan) में इस्लामी कट्टरपंथियों (Islamic fundamentalists) के सत्ता पर काबिज होने और उसके बाद जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) में तालिबान (Taliban) को भेजकर अशांति फैलाने के पाकिस्तान (Pakistan) के नापाक मंसूबे को ध्वस्त करने के लिए सरकार ने सीमा प्रहरियों (border guards) और सशस्त्र पुलिस (armed police) को नए सिरे से प्रशिक्षित […]