मनोरंजन

‘SSMB28’ के पोस्टर में दिखा Mahesh Babu का किलर अंदाज, इस दिन बॉक्स ऑफिस पर फिल्म देगी दस्तक

डेस्क। साउथ फिल्म इंटस्ट्री के सुपरस्टार महेश बाबू अपनी अपकमिंग फिल्म ‘SSMB28’ को लेकर काफी चर्चा में बने हुए हैं। इस बीच सोशल मीडिया पर फिल्म का पोस्टर शेयर करते हुए एक्टर ने फिल्म की रिलीज डेट का भी एलान किया है। महेश बाबू के फैंस फिल्म का पोस्टर देखकर काफी एक्साइटेड हैं और फिल्म के रिलीज होने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

एक्टर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर ‘SSMB28’ का धमाकेदार पोस्टर शेयर किया है। शेयर किए गए इस पोस्टर में एक्टर काफी डैशिंग अंदाज में नजर आ रहे हैं। मुंह में सिगार दबाए उनका यह दबंग लुक फैंस को काफी पसंद आ रहा है। फिल्म के पोस्टर में उनके सामने लोगों की भीड़ भी दिखाई दे रही है। एक्टर ने पोस्टर को कैप्शन देते हुए फिल्म की रिलीज डेट के बारे में बताया है। महेश बाबू स्टारर ‘SSMB28’13 जनवरी साल 2024 में सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी।


फिल्म के पोस्ट पर महेश बाबू के फैंस जमकर लाइक और कमेंट कर रहे हैं, वहीं, अभिनेता के इस पोस्ट पर उनकी वाइफ नम्नता शिरोडकर का रिएक्शन सामने आया है। ‘SSMB28’ के पोस्टर को लाइक करते हुए उन्होंने कमेंट सेक्शन में फायर इमोजी बनाते हुए उनके किलर लुक की तारीफ की है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Mahesh Babu (@urstrulymahesh)

बता दें कि ‘SSMB28’ टॉलीवुड की बिग बजट फिल्म है। इस फिल्म को साउथ के जाने माने प्रोड्यूसर राधाकृष्ण प्रोड्यूस कर रहे हैं। वहीं, फिल्म का निर्देशन त्रिविकर श्रीनिवास कर रहे हैं। इस फिल्म में महेश बाबू के साथ पूजा हेगड़े भी अहम किरदार में नजर आएंगी।

एक्टर के वर्क फ्रंट की बात करें तो महेश बाबू सुपरहिट फिल्म ‘आरआरआर’ के निर्देशक एसएस राजामौली के साथ काम करने जा रहे हैं। बता दें कि एक्टर एसएस राजामौली की फिल्म ‘SSMB29’में नजर आ सकते हैं। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, महेश बाबू अपनी इस फिल्म के लिए लंबी वर्कशॉप करेंगे, जो इस साल के आखिर तक शुरू की जाएगी साथ ही तकरीब छह महीने तक चलेगी।

Share:

Next Post

केंद्र सरकार ने तय की पान-मसाला और सिगरेट पर GST सेस की अधिकतम दर, जानें सबकुछ

Mon Mar 27 , 2023
नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने पान मसाला, सिगरेट और तंबाकू के अन्य उत्पादों पर जीएसटी कंपनसेशन सेस की अधिकतम सीमा को तय कर दिया है। इसे अधिकम खदरा मूल्य से भी जोड़ दिया गया है। सेस की अधिकतम दर फाइनेंस बिल 2023 में लाए गए संशोधनों के तहत हुआ है, जिसे लोकसभा में शुक्रवार को […]