img-fluid

जय भानुशाली संग तलाक की खबरों पर भड़कीं माही विज, बोली-आप दोगे मेरे वकील की फीस?’

July 04, 2025

मुंबई। टीवी एक्टर जय भानुशाली और पत्नी माही विज (Jay Bhanushali and Mahhi Vij) को लेकर लंब समय से खबरें आ रही हैं कि कपल के बीच चीजें ठीक नहीं और दोनों अलग (Divorce) होने का प्लान कर रहे हैं। अब टीवी एक्ट्रेस माही विज ने इन अफवाहों को लेकर बात की है। माही विज ने कहा कि उन्हें किसी को सफाई देने की जरूरत नहीं है। माही ने कहा कि अगर ऐसा केस है भी तो मैं आपको क्यों बताऊं, क्या आप मेरे वकील के फीस देंगे?

डायवोर्स की अफवाहों पर भड़कीं माही विज
खास बातचीत में माही ने कहा, “अगर ऐसा है भी तो, मैं आपको क्यों बताऊं? क्या आप मेरे अंकल हैं? क्या आप मेरे वकील की फीस देंगे? लोग क्यों किसी के डायवोर्स और अलग होने को इतना बड़ा मुद्दा क्यों बना देते हैं? मैं देखती हूं लोग मेरे कमेंट सेक्शन में लिखते हैं, माही तो डिसेंट है, जय ऐसा है। फिर कोई और लिखा है, जय अच्छा है, माही ऐसी है। वो बस किसी पर आरोप लगाना चाहते हैं। आपको सच पता भी है क्या? आपको क्या पता है?”


क्या बोलीं माही विज?
माही ने आगे कहा, “लोग सिंगल मदर्स और तलाक को बहुत अलग तरीके से देखते हैं। वो मान लेते हैं कि अब ड्रामा होगा, यह एक बड़ा मुद्दा बन जाएगा, दोनों एक दूसरे पर कीचड़ उछालेंगे। मुझे लगता है कि समाज की तरफ से बहुत प्रेशर होता है। जियो और जीने दो।”

बता दें, माही विज और जय भानुशाली की शादी साल 2011 में हुई थी। उनके तीन बच्चे हैं जिनके नाम राजवीर, खुशी और तारा हैं। माही के काम की बात करें तो उन्हें कलर्स के शो लागी तुझसे लगन से घर-घर में पहचान मिली। माही कई रियलिटी शोज का हिस्सी भी रह चुकी हैं। माही ने पति जय के साथ नच बलिए 5 का टाइटल जीता था।

Share:

  • लंदन में पार्टी के दौरान एक साथ गाते दिखे ललित मोदी और विजय माल्या, वीडियो देख मचा हंगामा

    Fri Jul 4 , 2025
    नई दिल्ली । पूर्व आईपीएल कमिश्नर ललित मोदी (Former IPL commissioner Lalit Modi)की ओर से लंदन (London)में आयोजित पार्टी विवादों (party disputes)में घिर गई है। इसमें ललित मोदी और भगोड़े व्यवसायी विजय माल्या को फ्रैंक सिनात्रा का गाना ‘आई डिड इट माय वे’ गाते हुए देखा गया। मोदी की ओर से इंस्टाग्राम पर शेयर किया […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved