नई दिल्ली । लद्दाख (Ladakh) में एक बड़ी दुर्घटना (Major Accident) हुई है, जिसमें में दो जूनियर कमीशंड अधिकारियों (JCO) की मौत हो गई. अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी. यह हादसा दक्षिणी लद्दाख (Southern Ladakh) में लेह से 150 किलोमीटर दूर न्योमा इलाके में एक आर्मी कैंप में पानी की टंकी फटने से हुआ. इसमें सूबेदार संतोष कुमार (Subedar Santosh Kumar) और नायब सूबेदार सुनील कुमार (Naib Subedar Sunil Kumar) की मौत हो गई. सेना ने कर्तव्य पालन के दौरान बलिदान देने वाले वीर सैनिकों को श्रद्धांजलि अर्पित की.
जेसीओ के एक अधिकारी ने बताया कि न्योमा इलाके में एक कैंप में पानी की टंकी फटने से सूबेदार संतोष कुमार और नायब-सूबेदार सुनील कुमार की मौत हो गई. यह क्षेत्र लेह से 150 किलोमीटर दूर दक्षिणी लद्दाख में स्थित है. उन्होंने बताया कि यह घटना रविवार को हुई थी और पुलिस इस मामले की जांच कर रही है.
शहीद सैनिकों को सेना का सलाम
उत्तरी सेना के कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल सुचिंद्र कुमार ने शहीद सैनिकों के सर्वोच्च बलिदान को नमन किया. उत्तरी कमान ने मंगलवार को सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर पोस्ट साझा करते हुए लिखा, ‘लेफ्टिनेंट जनरल कुमार और ध्रुव कमान के सभी सैनिक लद्दाख में कर्तव्य पालन के दौरान अपने प्राणों की आहुति देने वाले वीर योद्धा सूबेदार संतोष कुमार और नायब-सूबेदार सुनील कुमार के सर्वोच्च बलिदान को नमन करते हैं.’
GOC, फायर एंड फ्यूरी कोर और सभी रैंक, 16 फरवरी 2025 को #लद्दाख में कर्तव्य की लाइन में सर्वोच्च बलिदान देने वाले सूबेदार संतोश कुमार और नायब सूबेदार सुनील कुमार को सलाम करते हैं और इस शोक के समय शोक संतप्त परिवारों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करते हैं।@adgpi @NorthernComd_IA pic.twitter.com/2WcnYKo5Pp
— DEFENCE DEFINE (@defencedefine) February 18, 2025
लेह स्थित आग और रोष बल ने दोनों जेसीओ की तस्वीरें साझा करते हुए लिखा, ‘जनरल ऑफिसर कमांडिंग, आग और रोष बल और सभी रैंक सूबेदार संतोष कुमार और नायब-सूबेदार सुनील कुमार के सर्वोच्च बलिदान को नमन करते हैं और इस दुखद घड़ी में शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हैं.’
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved