img-fluid

लद्दाख में बड़ा हादसा, सेना के कैंप में पानी की टंकी फटने से दो अफसरों की मौत

  • February 19, 2025

    नई दिल्‍ली । लद्दाख (Ladakh) में एक बड़ी दुर्घटना (Major Accident) हुई है, जिसमें में दो जूनियर कमीशंड अधिकारियों (JCO) की मौत हो गई. अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी. यह हादसा दक्षिणी लद्दाख (Southern Ladakh) में लेह से 150 किलोमीटर दूर न्योमा इलाके में एक आर्मी कैंप में पानी की टंकी फटने से हुआ. इसमें सूबेदार संतोष कुमार (Subedar Santosh Kumar) और नायब सूबेदार सुनील कुमार (Naib Subedar Sunil Kumar) की मौत हो गई. सेना ने कर्तव्य पालन के दौरान बलिदान देने वाले वीर सैनिकों को श्रद्धांजलि अर्पित की.

    जेसीओ के एक अधिकारी ने बताया कि न्योमा इलाके में एक कैंप में पानी की टंकी फटने से सूबेदार संतोष कुमार और नायब-सूबेदार सुनील कुमार की मौत हो गई. यह क्षेत्र लेह से 150 किलोमीटर दूर दक्षिणी लद्दाख में स्थित है. उन्होंने बताया कि यह घटना रविवार को हुई थी और पुलिस इस मामले की जांच कर रही है.


    शहीद सैनिकों को सेना का सलाम
    उत्तरी सेना के कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल सुचिंद्र कुमार ने शहीद सैनिकों के सर्वोच्च बलिदान को नमन किया. उत्तरी कमान ने मंगलवार को सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर पोस्ट साझा करते हुए लिखा, ‘लेफ्टिनेंट जनरल कुमार और ध्रुव कमान के सभी सैनिक लद्दाख में कर्तव्य पालन के दौरान अपने प्राणों की आहुति देने वाले वीर योद्धा सूबेदार संतोष कुमार और नायब-सूबेदार सुनील कुमार के सर्वोच्च बलिदान को नमन करते हैं.’

    लेह स्थित आग और रोष बल ने दोनों जेसीओ की तस्वीरें साझा करते हुए लिखा, ‘जनरल ऑफिसर कमांडिंग, आग और रोष बल और सभी रैंक सूबेदार संतोष कुमार और नायब-सूबेदार सुनील कुमार के सर्वोच्च बलिदान को नमन करते हैं और इस दुखद घड़ी में शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हैं.’

    Share:

    नेपाल सरकार ने कलिंगा यूनिवर्सिटी मामले में दी चेतावनी, जानें

    Wed Feb 19 , 2025
    काठमांडू. नेपाल सरकार (Nepal government) ने मंगलवार को कहा कि अगर ओडिशा (Odisha) के एक निजी विश्वविद्यालय (private university) में उसकी एक छात्रा की मौत से उत्पन्न स्थिति को उचित और कानूनी तरीके से हल नहीं किया गया, तो वह भारत (India) के शैक्षणिक संस्थानों में पढ़ने के इच्छुक अपने छात्रों को अनापत्ति प्रमाण पत्र […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    गुरुवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved