नई दिल्ली। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे (Mallikarjun Kharge) ने शनिवार को कर्नाटक (Karnataka) और पूरे देश में वन क्षेत्र (Forest Area) बढ़ाने पर बल दिया। उन्होंने वनों की कटाई रोकने और हरित क्षेत्र का विस्तार करने के लिए मौजूदा कानूनों और कार्यक्रमों के अप्रभावी कार्यान्वयन पर निराशा जताई।
एआईसीसी प्रमुख वन महोत्सव कार्यक्रम में बोल रहे थे, जो हरिरु कल्याण कर्नाटक पहल का हिस्सा है। खरगे ने कहा, कर्नाटक का वन क्षेत्र केवल 21 प्रतिशत है। उन्होंने सड़क किनारे, घर के पास, स्कूल-कॉलेज और कृषि क्षेत्र के आसपास पौधे लगाने का आह्वान किया। खरगे ने कहा, देश का वन क्षेत्र औसतन अपने भौगोलिक क्षेत्र का 25.17 प्रतिशत है, जो अपर्याप्त है। इसे कम से कम 33 प्रतिशत होना चाहिए।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved