बड़ी खबर राजनीति

2 मई को जाएगी ममता सरकार, TMC के गुंडों को चुन-चुनकर दिलाएंगे सजा : योगी

पुरुलिया। पश्चिम बंगाल में चुनावी घमासान (West Bengal Assembly Election 2021) लगातार जारी है। इसी कड़ी में मंगलवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Uttar Pradesh Chief Minister Yogi Adityanat) ने तृणमूल कांग्रेस और ममता बनर्जी (Mamta Banarji) पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा है कि 2 मई को ममता सरकार की विदाई हो जाएगी और इसके बाद उनकी पार्टी TMC के गुंडों को चुन-चुनकर सज़ा दिलाएगी। योगी बंगाल के पुरुलिया में रैली को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने ये भी कहा कि बंगाल में अब टीएमसी के सिर्फ 45 दिन रह गए हैं।


योगी ने रैली को संबोधित करते हुए कहा कि अब ममता बनर्जी और राहुल गांधी दोनों मंदिर जा रहे हैं ये उनकी उपलब्धि है। उन्होंने कहा, ‘ममता दीदी जय श्री राम के नारे से चिढ़ती हैं। साल 2014 से पहले लोग मंदिर में जाने से डरते थे, अब ममता दीदी भी मंदिर में जाकर चंडी पाठ कर रही है। एक बार राहुल भी मंदिर में गए थे। वहां उनके बैठने के तरीके पर पुजारी ने टोका था। वो ऐसे बैठ रहे थे, जैसे नमाज पढ़ने के लिए बैठते हैं। ये नया भारत है।’

योगी ने रैली में कहा कि टीएमसी को गुंडों को सज़ा दी जाएगी। उन्होंने कहा, ‘अब टीएमसी की गुंडागर्दी और ज्यादा नहीं चलेगी, सिर्फ 45 दिन रह गए हैं। ये अराजकता बहुत दिनों तक नहीं चलेगी। यहां आया था तब यहां के सीएम ने उस पर पाबंदी लगा दी थी। तब 35 किमी रोड के रास्ते से आया था। जब बंगाल में चुनाव का शुभारंभ करना था तो मैंने कहा कि इसकी शुरुआत पुरूलिया से ही करूंगा।’


योगी ने भी कहा कि राज्य में अब जल्द बदलाव होगा। उन्होंने कहा, ‘मैं कृष्ण और राम की धरती से आया हूं, बंगाल हमेशा से ही परिवर्तन की धरती रही है। बंगाल ने देश को राष्ट्रगान भी दिया और वंदे मातरम भी दिया। बंगाल के लोगों की पीड़ा अधिक दिन तक नहीं रहेगी। तृणमूल कांग्रेस की गुंडागर्दी नहीं चलेगी। 2 मई के बाद TMC सरकार की विदाई तय है।’

Share:

Next Post

5,000mAh दमदार बैटरी वाले Redmi Note 10 स्‍मार्टफोन की पहली सेल आज

Tue Mar 16 , 2021
स्‍मार्टफोन निर्माता कंपनी स्‍मार्टफोन में कई बेहतरीन फीचर्स के साथ स्‍मार्टफोन पेश कर रही है । Redmi Note 10 स्मार्टफोन, Redmi Note 10 Pro और Redmi Note 10 Pro Max के साथ इस महीने की शुरुआत में बजट फ्रेंडली स्मार्टफोन के तौर पर लॉन्च किया गया था । आपको जानकारी के लिए बता दें कि […]