मुंबई। छत्रपति संभाजी महाराज (Chhatrapati Sambhaji Maharaj) और उनकी पत्नी महारानी येसूबाई (Maharani Yesubai) पर आधारित फिल्म ‘छावा’ (‘Chaava’) अच्छी कमाई कर रही है। विकी कौशल और रश्मिका मंदाना (Vicky Kaushal and Rashmika Mandanna) की फिल्म ‘छावा’ ने पांच दिनों में ही 165 करोड़ रुपये से ज्यादा का कलेक्शन कर लिया है। कुछ लोग इस फिल्म को देखकर भावुक हो रहे हैं। कुछ सवाल पूछ रहे हैं कि हमें इनके बारे में स्कूल में क्यों नहीं पढ़ाया गया। वहीं कुछ गुस्से में आकर तोड़फोड़ कर रहे हैं।
View this post on Instagram
क्लाइमैक्स देख फाड़ी स्क्रीन
ताजा मामला गुजरात के भरूच का है। रात 11:45 बजे भरूच के आरके सिनेमा में ‘छावा’ का आखिरी शो शुरू हुआ। जब फिल्म के क्लाइमैक्स में मराठा-मुगल की लड़ाई का सीन दिखाया गया तब एक व्यक्ति भावुक हो गया। उसने स्क्रीन फाड़ दी। वह तब तक तोड़फोड़ करता रहा जब तक कर्मचारियों ने उसे पकड़कर बाहर नहीं निकाला।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved