जीवनशैली धर्म-ज्‍योतिष

Mangal Margi : साल 2023 में राशि परिवर्तन करने जा रहे मंगल, इन लोगों का चमकाएंगे भाग्‍य

नई दिल्‍ली। वैदिक ज्योतिष (Vedic Astrology) के अनुसार ग्रह समय समय पर मार्गी और वक्री होते हैं. जिसका असर मानव जीवन और देश दुनिया पर देखने को मिलता है. मंगल ग्रह (Mars planet) को आक्रामकता और उत्साह से जुड़ा माना जाता है. मंगल ग्रह साहस, शक्ति और परिश्रम आदि का ग्रह माना गया है. मजबूत मंगल आपके पराक्रम को बढ़ाता है, आपके लिए शुभदायक और फलदायक (auspicious and fruitful) होता है. यदि मंगल कमजोर है आपको घमंडी बना देता है.

13 जनवरी 2023 को मंगल ग्रह वृषभ राशि (Taurus) में मार्गी होंगे. जिसका असर सभी राशियों में देखने को मिलेगा. वृष राशि में मार्गी मंगल ऊर्जा का स्तर और लोगों के स्वास्थ्य को प्रभावित करेगा. जिससे व्यवहार में उतार चढ़ाव, व्यवसाय में अप्रत्याशिता होगी. मार्गी मंगल का 12 राशियों पर विशेष प्रभाव पड़ेगा. लेकिन कुछ ऐसी राशियां हैं, जिनको मार्गी मंगल ज्यादा सफलता दिलाएगा. आइए जानते हैं ये कौन सी राशियां हैं.


1. कर्क
रुपए-पैसों के मामले में विशेष सावधानी (special care) बरतने की जरूरत है. ठगों से सावधान रहें और कर्ज-उधार से दूर रहें. कर्क राशि के जातकों के द्वारा किए गए व्यापार और नौकरी में प्रयास रंग लाएंगे. समाज में आपको मान सम्मान मिलेगा. शेयर बाजार से भी आपको लाभ होगा. व्यवसाय संबंधों में तरक्की मिलेगी. परिवार वालों के साथ रिश्तों में सुधार होगा.

2. मकर
मकर राशि (Capricorn) वालों में कार्यक्षेत्र में मिलेगी तरक्की. मंगल के मार्गी होने से बिजनेस में होगा लाभ. ये समय छात्रों के लिए सबसे अच्छा रहेगा. इस समय मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य का ख्याल रखें.

3. कुंभ
कुंभ राशि (Aquarius) के जातकों को पेशेवर जीवन में पहचान और प्रतिष्ठा प्राप्त होगी. जिम्मेदारियों को संभालने के लिए सबसे आगे रहेंगे. जमीन जायदाद या वाहन के सौदे फायदेमंद साबित होंगे. परिवार वालों की सेहत का इस समय खास ख्याल रखें. शैक्षिणिक प्रयासों में विजयी होने वाले छात्रों के लिए समय आसान रहेगा.

4. मीन
मीन राशि के जातकों को शीघ्र ही शुभ समाचार मिलने की संभावना है. नौकरी में आय बढ़ेगी और पद में प्रमोशन मिलेगा. दाम्पत्य जीवन सुखमय रहेगा. जिन लोगों की विवाह में देरी हो रही है, उनका विवाह भी शीघ्र हो जाएगा. बिजनेस में सफलता मिलेगी. निवेश के लिए ये समय अच्छा रहेगा.

नोट- उपरोक्‍त दी गई जानकारी व सुझाव सिर्फ सामान्‍य सूचना के उद्देश्‍य से पेश की गई है, इन पर हम किसी भी प्रकार का दावा नहीं करते हैं. इन्‍हे अपनाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ की सलाह जरूर ले.

Share:

Next Post

FIFA World Cup: पहले राउंड में बड़े उलटफेरों के बाद टॉप 16 में पहुंची ये टीमें, जानें शेड्यूल

Sat Dec 3 , 2022
दोहा। फीफा वर्ल्ड कप 2022 का पहला राउंड (FIFA World Cup 2022 Round Of 16 Teams) शुक्रवार को एक और उलटफेर के साथ खत्म हुआ। कतर में आयोजित इस टूर्नामेंट के पहले राउंड के आखिरी दिन दक्षिण कोरिया (South Korea) ने क्रिस्टियानों रोनाल्डो (cristiano ronaldo) की पुर्तगाल (portugal) पर 2-1 से जीत दर्ज कर नॉकआउट स्टेज […]