बड़ी खबर

Mann Ki Baat : देश की बेटियों ने हर क्षेत्र में  पहचान बनाई: Prime Minister Modi

नई दिल्ली। अपने ‘मन की बात’ (Mann Ki Baat) कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Prime Minister Modi) ने देश की बेटियों की बात की। उन्होंने कहा कि शिक्षा, उद्यमशीलता से लेकर सैन्य बल और विज्ञान व तकनीक तक में देश की बेटियां अपनी अलग पहचान बना रही हैं।



प्रधानमंत्री (Prime Minister Modi) ने कहा कि यह दिलचस्प है कि इसी मार्च महीने में जब हम महिला दिवस का उत्सव मना रहे थे, तब कई महिला खिलाड़ियों ने ढेरों  पदक और रिकॉर्ड अपने नाम किए।

उन्होंने देशवासियों से भारतीय महिला क्रिकेटर मिताली की चर्चा की। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि वे हाल ही में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में दस हजार रन बनाने वाली पहली भारतीय महिला क्रिकेटर बनी हैं। उनकी इस उपलब्धि पर बहुत-बहुत बधाई। प्रधानमंत्री ‘मन की बात’ के 75वें संस्करण में अपनी बात रख रहे हैं।(हि.स)

 

Share:

Next Post

इंदौर के बाजारों में कल उमड़ी भीड़, सडक़ पर लगा जाम

Sun Mar 28 , 2021
  सोशल मीडिया से लोगों को जैसे ही मालूम पड़ा होली का त्यौहार मना सकेेंगे, वे खरीददारी करने निकल पड़े राजबाड़ा, आड़ा बाजार से लेकर कृष्णपुरा और नंदलालपुरा सब्जी मंडी में उमड़ी शाम तक लोगों की भीड़ इन्दौर। कल जैसे ही सोशल मीडिया (Social Media) और अन्य सूत्रों से लोगों को पता चला कि वे […]