विदेश

Pakistan में मूसलाधार बारिश से कई की मौत

इस्लामाबाद । इस दुनिया के कई हिस्‍सों में मूसलाधार बारिश हो रही है। जिससे कई लोगों की मौत तक हो गई है तो दूसरी ओर बाढ़ का कहर भी बरप रहा है। वहीं पाकिस्तान (Pakistan) के खैबर-पख्तूनख्वा प्रांत (Khyber-Pakhtunkhwa Province) में पिछले 24 घंटों में बारिश संबंधी घटनाओं में 14 लोगों की मौत हो गई। अधिकारियों की ओर से गुरुवार को यह जानकारी दी गई है।



बता दें कि प्रांतीय आपदा प्रबंधन प्रशासन (पीडीएमए) की ओर से कहा गया है कि लगातार हो रही मॉनसून की बारिश ने खैबर-पख्तूनख्वा के विभिन्न हिस्सों और प्रांत के डेरा इस्माइल खान, हजारा और मलकंद डिवीजनों के निचले इलाकों में पानी भर गया है और इससे चार घर पूरी तरह से नष्ट हो गए हैं जबकि 21 अन्य को आंशिक नुकसान हुआ है।
पीडीएमए के वरिष्ठ अधिकारी की ओर से कहा गया है कि खैबर पख्तूनख्वा में लगातार हो रही बारिश के कारण 14 लोगों की मौत हो गई है और 26 लोग घायल हो गए हैं। जिला प्रशासन ने राहत और बचाव कार्य में तेजी लाई है। साथ ही पर्यटकों के लिए ट्रैवल एडवाइजरी जारी की है।

Share:

Next Post

भ्रष्टाचार व कुप्रबंधन के चलते बारिश में डूबता ‘न्यू इंडिया ‘

Fri Jul 23 , 2021
– निर्मल रानी भीषण गर्मी से त्राहिमाम कर रहे पश्चिमी उत्तर भारत लोगों ने मानसून की आमद से निश्चित रूप से काफ़ी राहत महसूस की है। परन्तु मानसून की अभी आमद ही हुई है कि ख़ास तौर पर शहरी क्षेत्रों में जलभराव के दृश्य सामने आने लगे हैं। जिन लोगों का कारोबार लॉक डाउन के […]