बड़ी खबर

रायगढ़: संदिग्ध नाव पर मिले AK-47 समेत कई हथियार, मुंबई अटैक जैसे हमले की साजिश !

रायगढ़। महाराष्ट्र के हरिहरेश्वर तट पर समुद्र में संदिग्ध नाव मिलने से हड़कंप मच गया है, नाव पर AK-47, राइफलें और कुछ कारतूस भी मिले हैं। इसके अलावा नाव में विस्फोटक भी था, इसके बाद पूरे रायगढ़ जिले में अलर्ट जारी कर दिया गया है। मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने हथियारों को जब्त कर जांच शुरू कर दी है, उधर, मुंबई एटीएस की टीम भी जांच के लिए रायगढ़ के लिए रवाना हो गई है।

स्थानीय पुलिस के मुताबिक, एक नाव हरिहरेश्वर बीच पर मिली है, उसके अलावा भरदखोल में एक लाइफ बोट मिली है, हालांकि, इन पर कोई मौजूद नहीं था। कोस्ट गार्ड और महाराष्ट्र मैरीटाइम बोर्ड को तुरंत जानकारी दे दी गई है। पुलिस सभी जरूरी कदम उठा रही है, पुलिस ने नाव को अपने कब्जे में ले लिया है। यह नाव समुद्र के किनारे मिली है, पुलिस स्थानीय लोगों से भी पूछताछ कर रही है। जहां पर ये नाव मिली है, वह जगह मुंबई से 200 किमी और पुणे से 170 किमी दूर है।


ऑस्ट्रेलियन नाव होने का किया जा रहा दावा

रायगढ़ के एसपी अशोक धुधे ने हरिहरेश्वर तट पर नाव में AK 47 मिलने की पुष्टि की है, हालांकि, उन्होंने अभी तक और कोई जानकारी नहीं दी। उन्होंने कहा कि अभी जांच जारी है, सूत्रों के हवाले से खबर आ रही है कि  नाव ऑस्ट्रेलियन है, इस पर कुछ लोग सवार थे। हालांकि, इन लोगों ने कोस्ट गार्ड को हरिहरेश्वर तट पर आने की भी सूचना नहीं दी थी।

 

Share:

Next Post

भाजपा संसदीय बोर्ड में शिवराज की जगह जटिया, सियासी गलियारों में निकाले जा रहे कई मायने

Thu Aug 18 , 2022
भोपाल। बीजेपी (BJP ) संसदीय बोर्ड (Parliamentary Board ) और चुनाव समिति (Election Committee) से मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) के बाहर होने के बाद राजनीति का सियासी पारा गर्मा गया है। 2013 से शिवराज सिंह चौहान बीजेपी की संसदीय बोर्ड के सदस्य थे। और बतौर […]