क्राइम देश

Chhattisgarh में माओवादियों ने आरक्षक की बेरहमी से की हत्या

बीजापुर/रायपुर। Chhattisgarh-माओवादियों ने एक आरक्षक की बेरहमी से हत्या (Maoists brutally murdered an constable) कर दी।अपहरण के बाद इस वारदात को अंजाम दिया गया। आरक्षक की हत्या से इलाके में सनसनी फैल गई है। शहीद जवान का नाम सन्नू पुनेम बताया जा रहा है। एसपी कमलोचन कश्यप ने घटना की पुष्टि की है।

जानकारी के मुताबिक माओवादियों ने शनिवार शाम आरक्षक का अपहरण किया था। पोंदुम गांव (Pondum Village) से उसे उठाकर ले गया था। आरक्षक पुनेम ससुराल जाने के लिए निकले थे। तभी वारदात को अंजाम दिया गया। माओवादियों ने हत्या के बाद जवान का शव केशकुतुल के पास फेंक दिया।शहीद जवान गंगालूर थाने में आरक्षक के पद पर पदस्थ था। शव को भैरमगढ़ लाया गया है।पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा जाएगा ।(हि.स.)
Share:

Next Post

असम में 4.1 और 3.1 तीव्रता के दो Earthquake के झटके किए गए महसूस

Sun Mar 21 , 2021
गुवाहाटी। असम (Assam) के शोणितपुर जिला में रविवार की देर शाम को 20 मिनट के अंतराल पर 4.1 व 3.1 तीव्रता के दो भूकंप महसूस किये गये। सिस्मोलॉजी विभाग के अनुसार पहला भूकंप रविवार की शाम 05 बजकर 52 मिनट 41 सेकेंड पर 4.1 तीव्रता का था। भूकंप के चलते कहीं से किसी भी तरह […]