बड़ी खबर व्‍यापार

सेंसेक्स की टॉप 10 में से आठ कंपनियों का मार्केट कैप 2.34 लाख करोड़ रुपये बढ़ा

नई दिल्ली। ओमिक्रोन के बढ़ते मामलों (Omicron’s growing cases) के बीच सेंसेक्स की टॉप 10 में से आठ कंपनियों (Eight of the top 10 companies of Sensex) के बाजार पूंजीकरण (मार्केट कैप) बीते हफ्ते 2,34,161.58 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी हुई है। इस दौरान रिलायंस इंडस्ट्रीज, इंफोसिस और टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) सबसे ज्यादा लाभ में रहीं। बीते हफ्ते 30 शेयरों वाला सेंसेक्स भी 1,478.38 अंक का इजाफा हुआ।

समीक्षाधीन हफ्ते के दौरान रिलायंस इंडस्ट्रीज का मार्केट कैप 69,503.71 करोड़ रुपये उछलकर 17,17,265.94 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। इंफोसिस का बाजार पूंजीकरण 48,385.63 करोड़ रुपये बढ़कर 8,10,927.25 करोड़ रुपये रहा। इसी तरह टीसीएस की बाजार हैसियत 42,317.15 करोड़ रुपये की बढ़त के साथ 14,68,245.97 करोड़ रुपये पर पहुंच गई।


इसी तरह एचडीएफसी का बाजार मूल्यांकन 21,125.41 करोड़ रुपये बढ़कर 4,91,426.13 करोड़ रुपये और आईसीआईसीआई बैंक का मार्केट कैप 18,650.77 करोड़ रुपये उछलकर 5,69,511.37 करोड़ रुपये रहा। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआई) का बाजार हैसियत 15,127.22 करोड़ रुपये उछलकर 4,53,593.38 करोड़ रुपये पर और बजाज फाइनेंस का मार्केट कैप 10,291.28 करोड़ रुपये बढ़कर 4,72,686.80 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।

वहीं, भारती एयरटेल का बाजार पूंजीकरण 8,760.41 करोड़ रुपये बढ़कर 3,95,810.41 करोड़ रुपये पर पहुंच गई। इस रुख के उलट हिंदुस्तान यूनिलीवर का बाजार पूंजीकरण 12,217.88 करोड़ रुपये घटकर 5,55,560.85 करोड़ रुपये रह गया, जबकि एचडीएफसी बैंक का मार्केट कैप 2,854.33 करोड़ रुपये घटकर 8,56,439.28 करोड़ रुपये के स्तर पर आ गया।

उल्लेखनीय है कि सेंसेक्स की टॉप 10 कंपनियों की सूची में रिलायंस इंडस्ट्रीज पहले स्थान पर कायम रही। उसके बाद क्रमश: टीसीएस, एचडीएफसी बैंक, इंफोसिस, आईसीआईसीआई बैंक, हिंदुस्तान यूनिलीवर, एचडीएफसी, बजाज फाइनेंस, स्टेट बैंक और भारती एयरटेल का स्थान रहा। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

Next Post

लड़ाके तैयार, कहीं विकास तो कहीं जाति-धर्म के हथियार

Mon Jan 17 , 2022
– सियाराम पांडेय ‘शांत’ उत्तर प्रदेश विधानसभा के चुनावी महाभारत का बिगुल बज चुका है। सात चरणों में यह जंग होगी। पहले चरण के लिए लगभग सभी दलों ने अपने योद्धा तय भी कर दिए हैं। कहीं चुनाव जीतने के लिए विकास के हथियार को मुफीद माना जा रहा है तो कहीं जाति-धर्म के हथियार […]