इंदौर न्यूज़ (Indore News)

4 दिनों में पारा 4 डिग्री उछला, बादलों का रहेगा साथ, हलकी बारिश के आसार


इंदौर। मानसून की सक्रियता मालवा में बनी हुई है। आसमान में बादल हैं। इंदौर-देवास में रेड अलर्ट आज सुबह दर्शाया गया है, वहीं पिछले 4 दिनों में फिर से अधिकतम तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की गई है।
मानसून की सक्रियता के चलते एक बार फिर झमाझम के आसार बने हैं। मौसम विभाग ने इंदौर और देवास को रेड झोन में रखा है। आगामी एक-दो दिनों तक बारिश की अच्छी संभावनाएं हैं। वहीं इंदौर में एक ही दिन में 13 इंच बारिश ने अधिकतम तापमान 24 डिग्री तक ला दिया था, लेकिन पिछले 4 दिनों में एक बार फिर तापमान में वृद्धि दर्ज की गई है। अधिकतम तापमान 28 और न्यूनतम 24 डिग्री चल रहा है। मालवा में बारिश के आसार 1 सप्ताह तक बने रहने की उम्मीद है। मौसम वैज्ञानिकों की मानें तो तेज बारिश के आसार तो फिलहाल नहीं रहेंगे, लेकिन आसमान में बादल छाए रहेंगे। मानसून के लिहाज से फिलहाल सक्रियता बनी रहना औसत वर्षा के आंकड़े के लिए बेहतर है।

Share:

Next Post

प्रणब मुखर्जी की हालत में कोई सुधार नहीं, गहन देखरेख में

Fri Aug 28 , 2020
नई दिल्ली । कोरोना संक्रमण के कारण अस्पताल में भर्ती पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी की हालत में शुक्रवार को भी कोई सुधार नहीं दिख रहा है और वह गहन देखरेख में हैं। सेना के रिसर्च और रेफरल (आरएंडआर) अस्पताल, दिल्ली कैंट ने शुक्रवार को पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी का स्वास्थ्य बुलेटिन जारी कर कहा कि […]